बुजुर्ग ने रो-रो कर बताया कैसे उसके बेटे का प्राइवेट पार्ट काटकर की गई हत्या

लखनऊ– तपती हुई धूप भीषण गर्मी और आंखों में आंसू लिए 60 वर्षीय राजेश अवस्थी जो अपने बेटों के हत्यारों पर कार्रवाई के लिए प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दर-दर भटक रहे हैं आखिर क्या वजह है कि सोनभद्र पुलिस बेरहम हत्यारों को बचाने में जुटी हुई है। आपको बताते चलें कि 31 मई 2022 को रात 9:00 बजे देवेंद्र अवस्थी की निर्मम हत्या कर दी जाती है हत्या इतनी खूंखार थी डरावनी थी कि सुनकर देख कर किसी की भी रूह कांप जाए हत्यारे इतने निर्दई थे कि देवेंद्र का प्राइवेट पार्ट काट कर उसकी हत्या कर दी थी ।

पिता लगा रहे हैं न्याय की गुहार

देवेंद्र का बुजुर्ग पिता राजेश अवस्थी आप न्याय की आस लेकर राजधानी में भटक रहे हैं। बुजुर्ग का आरोप है कि नामजद तहरीर देने के बावजूद थाना रॉबर्टगंज पुलिस ने मामले को दबाने के लिए अज्ञात में हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया था। दबंगों के दबंग आई और पैसों की रसूख के दम पर सोनभद्र पुलिस दबंगों हत्यारों के आगे नतमस्तक है आंखों में आंसू लिए बुजुर्ग रोते बिलखते अपनी कहानी बताते हैं कि उनका बेटा गुजरात में नौकरी करने गया था उससे पहले ₹20000 गांव के ही रहने वाले संजय पांडे उर्फ़ चिंटू पांडे से उधार लिया था, जिसके एवज में मेरे बेटे ने ₹40000 ब्याज सहित लौटा दिए थे।संजय पांडे व उनके परिवार के लोग ₹500000 देने का दबाव बना रहे थे, जिसके कारण मेरा बेटा देवेंद्र बहुत परेशान था और उसने मुझे पूरी बात बताई थी।

“न्याय नहीं मिला तो आत्महत्या कर लूंगा”

पिता का कहना है कि उसने बताया था कि दबंग रसूखदार संदीप पांडे अभिलाष पांडे टुल्लू पांडे को इनकी बहन सविता पांडे संजय पांडे मुन्ना खटीक का लड़का मेरी हत्या करा सकता है जिसकी शिकायत मैंने जिले के कप्तान से की थी मेरे बेटे के साथ इस तरीके की घटना हो सकती है लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया था जिसके बाद मेरे बेटे की प्राइवेट पार्ट काट कर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्यारे खुले घूम रहे हैं पुलिस उनको संरक्षण दे रही है ऐसे में आज मैं न्याय की आस लेकर डीजीपी मुख्यालय गया था जहां पर अपनी फरियाद सुनाई है। अगर अब बीजेपी कार्यालय से भी न्याय नहीं मिलता है तो मैं घर ना जाकर यही आत्महत्या कर लूंगा क्योंकि इसके अलावा अब मेरे पास दूसरा कोई रास्ता नहीं बचा है।

60 वर्षीय बुजुर्ग का रो-रो कर बुरा हाल

बेटे के गम में रोते रोते बुजुर्ग की आंखों की रोशनी भी कम हो गई है ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों को भी सोनभद्र पुलिस पलीता लगाती नजर आती है>जवान बेटे की हत्या के गम में बुजुर्ग मां का भी रो रो कर बुरा हाल है। हत्यारों को सामने देखती है तो और परेशान हो जाती है ऐसे में न्याय की गुहार लगाने मुख्यमंत्री जी के यहां आया हूं अब अगर न्याय नहीं मिला तो मौत को गले लगाने के अलावा मेरे पास कोई दूसरा रास्ता नहीं होगा। सोनभद्र के रेलवे क्रॉसिंग शास्त्री नगर वार्ड नंबर 10 में रहने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग ने रो-रोकर अपनी दास्तां बयां की है और न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

 

Exit mobile version