बाग में गिरे हुए पेड़ को खोदने JCB लेकर पहुंचा मालिक, जमीन से निकली बंदूक व तलवारें, मचा हड़कंप

रायबरेली। आपने खुदाई में रूपये, गहनों से भरे मटके या शव निकलने के बारे में सुना होगा। लेकिन क्या आपने खुदाई में हथियार निकलने के बारे में सुना है। आज हम आपको यूपी के रायबरेली की एक ऐसा ही घटना बताने जा रहे हैं। जहां के सदर तहसील के देदौर गांव में बाग में काटे गए महुआ के पेड़ के ठूंठ की खुदाई की गई, तो पेड़ की जड़ों के साथ तलवारे और बंदूक बाहर आई। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। आनन फानन मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुच गई और उसने तलवारों और बंदूक को अपने कब्जे में लेकर इसकी जांच शुरू कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार जिले की सदर तहसील के देदौर गांव निवासी आशीष का गांव में ही एक पुराना बाग है। जिसमें महुआ और अन्य पेड़ लगे थे। कुछ माह पहले महुआ का पेड़ गिर गया था। आज आशीष जेसीबी मशीन से पेड़ के बचे हुए ठूंठ की खुदाई करा रहे थे। इसी बीच अचानक से जेसीबी किसी चीज से टकराई। जब वंहा पर गहराई में खुदाई की गई तो उसमें से तीन तलवारे व बंदूक निकली। ये देख बाग मालिक ने तत्काल खुदाई रुकवा दी। इसी बीच तलवारे व बंदूक मिलने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और मौके पर ग्रामीणों का मजमा लग गया।

मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची गुरुबख्शगंज पुलिस ने खुदाई में निकली तलवारों व बंदूक को अपने कब्जे में लिया। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी।

Exit mobile version