शादी में दूल्हे के गाने ने लूटी महफिल, शर्माती तो कभी मुस्कुराती हुई एकटक अपने दूल्हे को निहारती रही दुल्हन, Video ने जीता सब का दिल

शादी ब्याह बिना गाने-बजाने के अधूरा है। आपने अपने आस-पास या अपने घर में ही शादी के मौके पर औरतों को तो गाते-बजाते देखा होगा। लेकिन अगर दूल्हा अपनी शादी में खुद ही गाना गाए तो महफिल जम जाए। ऐसा ही शादी का एक ही वीडियो पोड़सी देश पाकिस्तान से सामने आया है जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें दूल्हा खुद अपनी शादी में गाना गाकर महफिल लूट लेता है।

अल्फाजों में बयां की दिल की बात

यह खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में शेरवानी पहने और सिर पर सेहरा बांधे दूल्हा हाथों में गिटार पकड़े बैठा है और अपनी दुल्हन के लिए प्यारा सा गीत गा रहा है। बेहद खूबसूरत अल्फाजों में वह अपने दिल की बात अपने गाने के जरिए अपनी दुल्हन से कहता है। वो भी सब के सामने।

https://www.instagram.com/reel/CmHcbhMoxRK/?utm_source=ig_web_copy_link

अपने दूल्हे को एकटक निहारती रही दुल्हन

ये वीडियो इतना खूबसूरत और प्यारा है कि यह सबका ध्यान अपनी तरफ खिंच रहा है। वीडियो में दुल्हन के एक्सप्रेशन्स भी दिल को जीत लेने वाले हैं। वह प्यार से दूल्हे को देखती हुई चुपचाप बैठी गाने को सुन रही है। बीच-बीच में कभी शर्माती तो कभी मुस्कुराती है। इन सब के बीच वह एकटक अपने दूल्हे को निहारती हैं। दुल्हन ने सफेद शरारा सूट पहना है। वह इस ड्रस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

लोगों ने की दूल्हे की खूबसूरत आवाज की तारीफ

वहीं इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अब तक एक लाख 5 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। लोग कमेंट के जरिए दूल्हे की खूबसूरत आवाज की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि यह गाना मास्टर पीस है और ये सहर के लिए दिल से गाना गा रहा। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि एक आदमी जो अपना वादा पूरा करे वह अमीर आदमी से बेहतर है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि खूबसूरत और मेलोडियस आवाज है

Exit mobile version