Netflix पर रिलीज हुआ दिवंगत Irrfan Khan के बेटे Babil की डेब्यू फिल्म का टीजर

नई दिल्ली: मकबूल, मदारी, पान सिंह तोमर, हिंदी मीडियम और अग्रेंजी मीडियम जैसी शानदार फिल्मों में अभिनय करने वाले बॉलीवुड अभिनेता इरफ़ान ख़ान (Irrfan Khan) भले ही इस संसार में न हो, लेकिन उनकी ये दमदार फिल्में आज भी लोगों के बीच काफी देखी जाती है। वो अपने अभिनय के जरिये आज भी अपने फैंस की यादों में जिंदा हैं।

अब इस दिवंगत कलाकार के बेटे बाबिल (Babil) चर्चा में हैं। इरफ़ान ख़ान के बेटे अपनी डेब्यू फिल्म कला (Qala) को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में इस फिल्म का टीजर और फर्स्ट लुक ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज किया गया है।

Pic Credit @ babil.i.k Instagram

मुंबई में आयोजित एक खास इवेंट में बाबिल खान (Babil Khan) की फिल्म ‘कला’ के गाने “फेरो ना नजरिया” की विशेष झलक दिखाई गई। बाबिल खान के अलावा गाने के टीज़र में फिल्म की लीड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) भी  रेट्रो अवतार में नज़र आई।

Pic Credit @ babil.i.k Instagram

इस इवेंट में निर्देशक अन्विता दत्त (Anvita Dutt) ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा, “कला एक ऐसी कहानी है जिसे पर्दे पर लाने के लिए मैं बेताब थी। इससे भी ज्यादा खुशी इसलिए हो रही है कि मेरी यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है, जिसकी पहुंच 190 से अधिक देशों तक है। हम सभी इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित हैं।”

वहीं इस फिल्म के मुख्य कलाकार बाबिल खान ने कहा, “मैने फिल्म की स्क्रिप्ट के बारे में जानने की कोशिश नहीं की, बस सीधा ऑडिशन के लिए चला गया। उस समय बाबा (इरफान खान) का देहांत हो चुका था। उनके जाने से मैं बेहद टूटा हुआ और कमजोर था। मैं खुद को खुशनसीब समझता हूं कि मुझे फिल्म डायरेक्टर अन्विता के साथ करियर की शुरुआत करने का मौका मिला।”

Pic Credit @ babil.i.k Instagram

बताते चलें कि इस फिल्म की कहानी 1930 और 1940 के दशक के अंत में युवा कलाकार और प्रसिद्ध पार्श्व गायिका पर बेस्ड हैं। बात अगर इस फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर करें तो, तृप्ति डिमरी, बाबिल खान, स्वास्तिका मुखर्जी, नीर राव, अविनाश राज शर्मा और आशीष सिंह मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म क्लीन स्लेट फिल्म्स के बैनर तले कर्णेश शर्मा द्वारा निर्मित है।

Exit mobile version