अब चोर की खैर नहीं, बिजली विभाग ने आरोपी को पकड़ने की लगाई नई तरकिब

लखनऊ– राजधानी में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी। लगातार बिजली विभाग की टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश दे रही थी। कैसे भी करके बिजली चोरों पर लगाम लगाई जा सके। लेकिन बिजली चोर इतने हाईटेक है कि उनको पकड़ पाना बिजली विभाग के कर्मियों की बस की बात नहीं थी। फिर क्या था बिजली विभाग ने भी अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया और बिजली चोरों को पकड़ने के लिए कमर कस ली।

ड्रोन से की जाएगी बिजली चोरों की निगरानी

2 दिन पहले ही सहादतगंज क्षेत्र में ड्रोन कैमरा के माध्यम से दर्जनों घरों पर हो रही बिजली चोरी की घटनाओं को ड्रोन कैमरे में कैद किया। ड्रोन कैमरा छत के ऊपर उठकर लोगों के ऊपर निगरानी रख रहा है कि कौन ऐसे लोग हैं जो बिजली विभाग को चमक लगा रहे हैं। आज फिर ऐसा ही मामला राजधानी में देखने को मिला है। जहां पर बिजली चोरों ने बिजली चोरी कर बिजली विभाग की नाक में दम कर रखा था। लेकिन बिजली विभाग की हाईटेक ड्रोन ने उन चोरों को भी बेनकाब कर दिया है। जानकीपुरम और बीकेटी क्षेत्र मेट्रो कैमरे के माध्यम से 2 दर्जन से अधिक बिजली चोरों को पकड़ा गया है। जल्द ही इनके ऊपर बड़ी कार्रवाई की जाएगी बिजली चोरी पकड़ने में काफी मददगार साबित हो रहा है।

Exit mobile version