Gwalior : दरवाजे पर खड़ी थी बारात दुल्हन के घरवाले कर रहें थे इंतजार, एक चिंगारी से भड़क उठी आग

Gwalior : दरवाजे पर खड़ी थी बारात दुल्हन के घरवाले कर रहें थे इंतजार, एक चिंगारी से भड़क उठी आग

gwalior news

gwalior news

Gwalior News : मध्य प्रदेश के (Gwalior)ग्वालियर में एक भयावह मामला सांमने आया है जिसमें एक चिंगारी ने पूरे मैरिज हॉल को आग की चपेट में ले लिया। दरअसल मामला मध्य प्रदेश के (Gwalior) में कोटेश्वर मंदिर के पास स्थित निर्मल वाटिका का है। जहां दुल्हन के घरवाले दूल्हे का इंतजार कर रहे थे। दुल्हन भी अपनी सहेलियों के साथ दूल्हे का बेसब्री से इंतजार कर रही थी। दूल्हा भी सज सवरकर घोड़ी पर सवार होकर मैरिज हॉल के गेट पर पहुंचा ही था कि जश्न के दौरान बाराती भी नाचते गाते व आतिशबाजी करते हुए आ रहे थे। तभी अचानक आतिशबाजी की चिंगारी मैरिज गार्डन में पहुंच गई और कुछ ही देर में इस चिंगारी ने रौद्र रूप धारण कर लिया।
चंद मिनटो में चिंगारियो ने पूरे निर्मल वाटिका मैरिज हॉल को आग की लपटो में घेर लिया चारों तरफ आग ही आग फैलने लगी। मैरिज ह़ॉल में उपस्थित कुछ लोग खाना खा रहे थे जैसे ही आग का पता चला उनके बीच अफरा-तफरी का माहौल फैल गया। सब लोग इधर-उधर भागने लगे।

ये भी पढ़ें…Ayodhya Ram Mandir :आठ करोड़ हिन्दुओं के पैसो की कमाई से बना अयोध्या राम मंदिर

काफी मशक्कत के बाद लोगो ने अपने आप को सुरक्षित किया औऱ आगजनी की जानकारी देते हुए फायर ब्रिगेड को सूचित किया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन छोटी सी चिंगारी ने पूरी शादी पर ग्रहन लगा दिया। मैरिज हॉल में रखा सारा सामान जलकर आग के हवाले हो गया।

Exit mobile version