दुनिया का पहला लेफ्ट राइट होने वाला स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च,जानें फीचर्स

TECNO FOLDABLE PHONE LAUNCH

अब तक आप सभी ने बड़ी-बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जैसे सैमसंग, ओप्पो के फोल्डेबल स्मार्टफोन के बारें में देखा और सुना होगा लेकिन इस ओर अन्य और भी कंपनियों ने अपनी प्रोडक्ट्स को लॉन्च करना शुरू कर दिया है। वहीं कल से शुरू हुए ( MWC)  इवेंट के दौरान TECNO कंपनी ने भी अपने पहले स्मार्टफोन को लॉन्च करने की घोषणा कर पेश किया है। इसकी खासियत है, कि ये लैफ्ट और राइट साइड से फोल्ड, हो सकेगा आइए जानते है, इस स्मारटफोन की अन्य जानकारी के बारें में

TECNO PHANTOM V FOLDABLE SMARTPHONE PRICE

TECNO  कंपनी के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को आप सभी TECNO PHANTOM V FOLDABLE के नाम से जान सकते है। लेफ्ट-राइट फोल्ड होने वाला यह दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा जिसने सैमसंग कंपनी को भी इस रेस में पीछे कर दिया है। फिलहाल इसकी कीमत और उपलब्धा की जानकारी आधीकारिक तौर पर सामने नहीं आई है। लेकिन जल्द ही इसे भारतीय मार्केट में लॉन्च कर पेश किया जाएगा

TECNO PHANTOM V FOLDABLE SPECIFICATIONS

फिलहाल इस स्मार्टफोन की कुछ जानकारी आधिकारीक तौर पर साझा की गई है। जल्द ही इसकी जानकारी पेश कर इसे भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा

Exit mobile version