मोबाइल पर तेज आवाज में बात करने पर युवक को रॉड से पीटा

राजगढ़। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में जिला अस्पताल कैंटीन के पास मोबाइल पर तेज आवाज में बात करने के विवाद में एक युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को तीन आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

थाना प्रभारी उमेश यादव के अनुसार प्रतापगंज राजगढ़ के रहने वाले 19 साल के मनीष पुत्र बद्रीलाल गुर्जर ने बताया कि गुरुवार की शाम वह जिला चिकित्सालय की कैंटीन के पास मोबाइल पर बात कर रहा था। तभी वाहिद पुत्र रफीक खान सहित दो अन्य लोग गालियां देने लगे। विरोध करने पर उन्होंने लोहे की धारदार रॉड से हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।

पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 324, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया।

Exit mobile version