Colors टीवी के मशहूर शो ‘उतरन’ में सीधी-साधी इच्छा का किरदार निभाने वाली इस एक्ट्रेस ने तोड़ी बोल्डनेस की हदें

नई दिल्ली: साल 2008 में कलर्स टीवी (Colors TV) पर शुरू हुए सीरियल उतरन (Uttaran) में इच्छा (Ichha) का किरदार निभा कर घर-घर में फेमस होने वाली टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता (Tina Datta) आजकल चर्चा में बनी हुई है।

Pic Credit @ tinadatta Instagram

यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/p/CittEtlK-E1/?utm_source=ig_web_copy_link

पर्दे पर सीधी-साधी बहू का किरदार निभाने वाली ये एक्ट्रेस अपने हालिया फोटोशूट को लेकर चर्चा में है। टीना दत्ता ने अपनी सिम्पल और सीधी-सादी इमेज तोड़कर बेहद बोल्ड अवतार को अपना लिया है।

Pic Credit @ tinadatta Instagram

टीना के इस अवतार को देखकर विश्वास करना मुश्किल हो पा रहा है कि ये वही उतरन सीरियल की इच्छा है या कोई और। हालिया फोटोशूट में टीना दत्ता बेहद हॉट दिख रही है। ग्रीन कलर की बॉडीकॉन मिनी ड्रेस में वह काफी सेक्सी लग रही हैं।

Pic Credit @ tinadatta Instagram

आपको बता दें ऐसा पहली बार नहीं है, जब टीवी की इस बहू ने ऐसा फोटोशूट कराया है। इससे पहले भी टीना दत्ता इस तरह के हॉट फोटोशूट करा चुकी है।

Pic Credit @ tinadatta Instagram

बताते चलें कि मिली जानकारी के मुताबिक, टीना दत्ता टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss-16) में कंटेस्टेंट के तौर पर नज़र आ सकती हैं ! हालांकि अभी इस बात की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है लेकिन कहा ये जा रहा है कि टीना दत्ता बिग-बॉस सीजन 16 में शामिल होगी।

Exit mobile version