उत्तराखंड में लगातार बारिश की वजह से गिर गया ये पुल, वायरल हो रहा वीडियो

देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार बारिश ने हालात खराब कर दिए हैं। कई राज्यों का हाल भारी बारिश की वजह से बेहाल है। कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। दिल्ली की बात की जाए तो वहां यमुना खतरे के निशान से करीब तीन मीटर ऊपर बहती दिख रही है। वहींं उत्तराखंड के कोटद्वार में मालन नदी अपना रौद्र रूप दिखाती नजर आई। आपको बता दे, मालन नदी के उफान से नदी पर बना पुल बह गया।

टूट गया पुल

उत्तराखंड में तेज बारिश ने टेंशन बढ़ा दी है। इसी बीच कोटद्वार से एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें नजर आ रहा है कि मालन नदी में पानी के तेज बहाव की वजह से पुल का एक हिस्सा बह गया।

कई जिलों में 5 दिनों का रेड अलर्ट

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश को मद्देनजर रखते हुए मौसम विभाग ने 5 दिनों की बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। बीते दिन यानी बुधवार को मौसम विभाग ने जानकारी दी कि पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर, चंपावत में रेड अलर्ट है। इसके अलावा बाकी के इलाकों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

बाढ़ के हालात बनते नजर आ रहे हैं जहां अलर्ट जारी कर दिया है। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, वेस्टर्न मध्यप्रदेश, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, उत्तरी बंगाल, सिक्किम राज्य ऑरेंज अलर्ट पर हैं। वहीं ईस्टर्न राजस्थान, ईस्टर्न एमपी, छत्तीसगढ, झारखंड, उड़ीसा, महाराष्ट्र, गोवा, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, केरल, तमिलनाडु, कोस्टल कर्नाटक येलो अलर्ट पर है।

 

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

 

Exit mobile version