डायमंड-कट अलॉय व्हील,फुल साइज स्पेयर व्हील से लैस LAND ROVER की ये कार,जानें कीमत

LAND ROVER DEFENDER 130

लैंड रोवर कंपनी ने अपनी नई कार DEFENDER 130  को लॉन्च कर भारतीय मार्केट में पेश कर उतारा है। लग्जरी कार के लिए पहचाने जाने वाली कार लैंड रोवर की नई DEFENDER 130  को दो कलर ऑप्शन वेरिएंट के साथ पेश किया है।  बताया जा रहा है कि DEFENDER 130   टोयोटा की लैंड क्रूजर और बीएमडब्ल्यू एक्स7 एसयूवी के साथ सीधा मुकाबला होने वाला है। आइए जानते है। इस नई कार की अन्य जानकारी के बारे में

Land Rover DEFENDER 130 की कीमत

इस कार के लुक को देख कर आपका दिल शायद ही इसे खरीदने के लीए ना करे वहीं इसके एचएसई मॉडल की कीमत 1.30 करोड़ रुपये तय कर पेश किया है। एक्स मॉडल की कीमत 1.41 करोड़ रुपये तय कर पेश किया है। साथ ही बात करें  एचएसई डीजल मॉडल की कीमत की तो कंपनी ने इसे 1.30 करोड़ रुपये तय कर लॉन्च किया है।वहीं इसके एक्स डीजल मॉडल की कीमत 1.41 करोड़ रुपये है।

Land Rover DEFENDER 130 SPECIFICATIONS IN HINDI

Exit mobile version