इस फीचर से whatsapp पर कॉलिंग होगी आसान, जल्द होगा ऐप में रोलआउट

Whatsapp  new update in hindi

अपने ऐप में बदलाव और अपडेट के कारण व्हाट्सऐप अक्सर सुर्खियों में नजर आता है। यूजर्स को बेहतर एक्सपीरिएंस को बेहतर सुविधा के लिए नए अपडेट यूजर्स को मिलते रहते है। ऐसे ही एक बड़े अपडेट की जानकारी हम आपके लीए लेकर के आए है। जिसका इस्तेमाल कर आपका एप चलाने का एक्सपीरिएंस और भी बेहतर हो जाएगा

Whatsapp के इस फीचर से होगी कॉलिंग में आसानी

अपने एप में एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लीए व्हाट्सऐप नये अपडेट पेश करता रहता है। अब इस फीचर की मदद से यूजर्स के व्हाट्सएप पर कॉल करने का एक्सपीरिएंस बड़ने वाला है। हालांकी इसके लॉन्च की पुष्टी व्हाट्सएप द्वारा फिलहाल नहीं की गई लेकिन इस फीचर अपडेट की मदद से यूजर बिना खुद नंबर को डॉयल करें कॉल अपने आप लगने के इस फीचर सुविधा का लाभ उठा सकते है। बता दें कि इस फीचर को सभी यूजर्स (Group Call Schedule Feature) के नाम से जान सकते है। जल्द ही इस फीचर को अपने एप में पेश करेगा व्हाट्सएप

Group Call Schedule Feature

हाल ही में इस फीचर की चर्चा होते हुए सुनी थी जिसमें व्हाट्सएप  द्वारा इस फीचर को  एप में पेश करने को कहा गया था लेकिन अब इस फीचर की जानकारी व्हाटसएप पर नजर रखने वाले Wabetainfo द्वारा दी गई है। Wabetainfo द्वारा बताया गया कि ये फीचर अंडर डेवलपमेंट में है। फिलहाल इस फीचर को बीटा टेस्टर के लीए लॉन्च के लिए तैयार नहीं किया गया है। लेकिन इस फीचर के एप में आ जाने से व्हाट्सएप ग्रुप्स को एक साथ कॉलिंग करने में काम आ सकता है। इस फीचर को मेन्यू में पेश कर इसमें ऑप्शन दिया जाएगा जिस से यूजर्स को ग्रुप कॉल को Schedule करने में काफी आसानी होगी

Exit mobile version