PM Modi Threaten: पीएम मोदी को धमकी देने वाला हुआ गिरफ्तार, आरोपी बोला- साजिश में गुजरात की लड़की और दिल्ली का लड़का शामिल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धमकी देने के आरोप में शनिवार रात को इंजीनियरिंग की पढ़ाई अधूरी छोड़ चुके अमन सक्सेना को पकड़ा गया है। प्रकरण में गुजरात की एक युवती व युवक का नाम भी सामने आया है। बता दें कि बंदायू के आदर्श नगर में रहने वाले इस अमन सक्सेना ने प्रधानमंत्री कार्यालय यानी PMO को ई-मेल भेजकर प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दी थी। पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि PMO को ई-मेल भेजने में गुजरात की एक लड़की औप दिल्ली का एक लड़का भी शामिल है। गुजरात ATS ने शनिवार देर रात उसे पकड़कर सिविल लाइंस थाने लाई थी, जहां उससे करीब एक घंटे तक पूछताछ की गई। थाने पर मीडिया को जुटते देखकर ATS ने उसे बंदायू SSP के घर पर शिफ्ट कर दिया। जहां उससे करीब एक घंटे तक पूछताछ की गई। फिर ATS अपने साथ लेकर चली गई। आरोपी बरेली के राजर्षि इंजीनियरिंग कॉलेज से GTI की पढ़ाई की है। इसके बाद मुंबई से IIT किया है। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि उन्होंने अमन को कई साल से नहीं देखा। वह कब आता है और कब जाता, यह किसी को नहीं पता है। वहीं बंदायू में सिविल लाइंस थाने के इंस्पेक्टर सहंसरवीर सिंह ने बताया कि गुजरात ATS ने आरोपी को एक ई-मेल का जांच के संबंध में करडा है। उसे सर्विलांस पर लिया गया था और उसकी लोकेशन ट्रेस होते ही ATS की टीम पहुंच गई थी। ATS टीम के एक मेंबर से जब ई-मेल भेजने के मकसद के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जांच का हवाला देर कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया।

वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार को दो लोग सादे कपड़े में आए थे। उन्होंने मोहल्ले वालों से CCTV कैमरों के बारे में पूछताछ की थी। लोगों का कहना है कि वही ATS की तरफ सले भेजे गए पुलिसकर्मी थे। पुलिस ने बताया कि गुजरात ATS की दो मेंबर की टीम दिल्ली होते हुए शनिवार रात को बदायू पहुंची थी। यहां स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

एटीएस ने जिस अमन सक्सेना को पकड़

बता दें कि एटीएस ने जिस अमन सक्सेना को पकड़ा है वह पहले भी लैपटाप चोरी आदि के मामले में पकड़ा जा चुका हैं। इस समय छात्र होने के नाते पुलिस ने लैपटाप बरामद कर उसे छोड़ दिया था। इसक अलावा उसकी गतिविधियां लगातार संदिग्ध रही है। मुहल्ले के लोगों का कहना है कि इसे कई सालों से नहीं देखा है। वहीं उसके पिता ने बताया कि वह मूल रूप से दातागंज तहसील के कांसपुर रोड मोहल्ला के रहने वाले हैं और तकरीबन 35 साल पहले बदायू के आदर्श नगर आकर बस गए थे। बेटा GTI करने के बाद मुंंबई लसे IIT किया। कई साल से वह दिल्ली में रह रहा है। वहां एक युवती के चक्कर में वह फंस गया है और यहां केवल पैसे मांगने आता है। 2 दिन पहले भी रुपए मांगने आया था लेकिन रुपए नहीं दिए। जबकि कल रात उसे पुलिस समेत ATS घर से उठाकर ले गई।

वहीं स्वजन एक सामाचार पत्र में पूर्व में उसे बेदखल करने की जानकारी भी प्रकाशित कर चपके है अमन सक्सेन ाका कुछ दिन पहले ही घर आया ता। इधर, गुजरात एटीएस लगातार उसकी लोकेशन ले रही थी। एटीएस के पास उसका नंबर तो था लेकिन, लोकेशन ट्रेस नहीं हो रही थी। उसने अपने पिता के नंबर पर जैसे ही सिम डाला एटीएस को लोकेशन मिल गई। इसके बाद टीम ने दबिश दी और अमन को पकड़ लिया। वह अमन के अलावा कुछ और भी मोबाइल अपने साथ ले गए हैं।

Exit mobile version