करण जौहर के शो पर Tiger Shroff ने खोला ऐसा राज, जिसे सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान

नई दिल्ली: फिल्म हीरोपंती (Heropanti) से अभिनय जगत में कदम रखने वाले अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की लोगों के बीच अच्छी खासी फैन फोलोइंग है। उनके चाहने वालों में छोटे बच्चों से लेकर युवा तक शामिल हैं। अपनी पहली ही फिल्म से छा जाने वाले टाइगर को लेकर एक नया खुलासा हुआ है, जिसे आप शायद ही जानते होंगे।

यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/reel/Ch1mvpYo-Up/?utm_source=ig_web_copy_link

दरअसल फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) के मशहूर शो कॉफी विद करण के सीजन 7 (Koffee With Karan 7) में टाइगर श्रॉफ एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) के साथ नज़र आने वाले हैं। जैसा कि इस शो का फॉर्मेट है कि फिल्मी सितारें इस शो में अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज को उजागर करते हैं।

Pic Credit @ tigerjackieshroff Instagram

इसके चलते ही टाइगर ने भी अपने कुछ राज से पर्दा उठाया है। उन्हें लेकर लोगों के बीच तरह-तरह के क्यास लगाए जा रहे हैं कि क्या वह अब सिंगल हैं ? लोगों के इस सवाल को लेकर ही उन्होंने कॉफी विद करण में अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ क्लीयर किया है।

Pic Credit @ koffeewithkaran7 Instagram

इस शो पर टाइगर ने बताया, “मैं सिंगल हूं। मुझे तो कम से कम ऐसा ही लगता है और मैं इस समय चारों ओर देख रहा हूं।” इतना ही नहीं आगे उन्होंने बताया, “ मैं हमेशा श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) से इंफैचुएटेड (मुग्ध) रहा हूं। मुझे लगता है कि वह बहुत अच्छी है।”

टाइगर के अलावा कृति सेनन (Kriti Sanon) भी इस शो में अपने राज बताते हुए नज़र आने वाली हैं। काफी विद करण सीजन 7 के आने वाले एपिसोड में टाइगर श्रॉफ एक्ट्रेस दिशा पाटनी के साथ अपने रिलेशनशिप (Disha Patani) का जिक्र भी करने वाले हैं, जिसमें वह ब्रेकअप को लेकर कुछ खास बताने वाले हैं।

Exit mobile version