Tihar Jail: पुराना हिसाब चुकता! ‘टिल्लू ताजपुरिया’ का कत्ल कर लिया ‘गैंगस्टर गोगी’ की हत्या का बदला

दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद गैंगस्टर टिल्लू (Gangster Tillu) पर विरोधी कैदी गैंगस्टर योगेश टुंडा ने जानलेवा हमला बोल दिया। इस हमले में गैंगस्टर टिल्लू गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए दिल्ली के हरि नगर स्थित दीन दयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई...

दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद गैंगस्टर टिल्लू (Gangster Tillu) पर विरोधी कैदी गैंगस्टर योगेश टुंडा ने जानलेवा हमला बोल दिया। इस हमले में गैंगस्टर टिल्लू गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए दिल्ली के हरि नगर स्थित दीन दयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस हमले के बाद तिहाड़ जेल और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार गैंगस्टर टिल्लू दिल्ली की तिहाड़ जेल नंबर 9 में बंद था। इस दौरान  दिल्ली की तिहाड़ जेल नंबर 8 में बंद गैंगस्टर योगेश टुंडा नामक कैदी ने उसपर लोहे की ग्रिल से अचानक हमला बोल दिया। जितेंद्र गोगी गैंग ने टिल्लू ताजपुरिया को मारने के लिए ही अतीक के शूटर्स को हथियार दिए थे। शूटर्स ने जिसका इस्तेमाल माफिया अतीक अहमद को मारने में किया।

बता दें कि आउटर नॉर्थ और बाहरी दिल्ली में गैंगस्टर टिल्लू और गैंगस्टर गोगी के बीच लंबी गैंगवार चली आ रही थी। इसी के चलते टिल्लू गैंग के बदमाशों ने सिंतबर 2021 में रोहिणी अदालत में गैंगस्टर गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इन दोनों की दुश्मनी दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रद्धानंद कॉलेज की राजनीति से शुरू हुई थी।

पहले दोनों अच्छे दोस्त थे, लेकिन कॉलेज इलेक्शन के दौरान दोनों के बीच लड़ाई हो गई, फिर आगे चलकर यह लड़ाई दुश्मनी में बदल गई। इसके बाद दोनों ने अपना अलग-अलग गैंग बना लिया। गोगी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी था। गोगी की हत्या के बाद गोगी गैंग को गैंगस्टर दीपक बॉक्सर लीड कर रहा था। जिसे हाल ही में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मैक्सिको से पकड़ लिया था। फिलहला वह भी तिहाड़ जेल में ही बंद है।

 

 

 

Exit mobile version