Tinder Blue Tick: अब टिंडर पर चैट करने के लिए ब्लू टिक हुआ जरूरी, वीडियो वेरिफीकेशन के जरिए पा सकेंगे ब्लू टिक

टिंडर पर चैट करने के लिए आपको ब्लू टिक लेना होगा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कंपनी ने उठाए ये कदम

डेटिंग एप टिंडर ने अपने एप में नया फीचर को जोड़ा है। इसकी मदद से लोगों के एक्सपीरिएंस को काफी मदद मिलने वाली है। बता दें कंपनी ने यूजर्स के एक्सपीरिएंस को और शानदार करने के लिए ब्लू चेकमार्क यानी Blue tick verification बैज को जोड़ दिया है। इस से सामने वाले यूजर की पहचान करना और भी आसान हो जाएगा कैसे आइए जानते है।

 

यहां पढ़े:Amazon Prime Plan:अमेजन प्राइम ने इस प्लान की कीमत में किया इजाफा! सस्ते प्लान को कर दिया महंगा

 

कंपनी ने सुरक्षा को मजबूत करते हुए इस फैसले पर अमल किया है। आपकी प्रोफाइल को वीडियो कॉलिंग के जरिए वेरिफाइड करना होगा बता दें इस से पहले कई यूजर्स ने फोटो वेरिफाइड हैं। लेकिन अगर आपका किसी से मैच होता है, तो चैट करने से पहले अपने मैच को भी ऐसा करने के लिए कह सकते हैं, यह कदम फोटो वेरिफाई करने वाले लोगों को दूसरों से बातचीत करने के तरीके पर अधिक कंट्रोल देता है।

यहां पढ़े: Jio Cinema: फ्री में JIO CINEMA लूट रही है वाह!वाही, अंबानी को कर दिया मालामाल, रिपोर्ट देखकर चौंक जाओगे

अब वैरिफीकेशन बैज को लॉन्च किया गया है तो इस से होने वाले फायदे के बारें में बता देते है। बता दें यूजर्स उन्ही के साथ चैट के लिए सिलेक्ट कर सकते है। जिन्होने अपने अकाउंट पर ब्लू बैज को लिया हुआ है। आपको ‘फोटो वेरिफिकेशन चैट’ को सक्षम करने के लिए बस मैसेज सेटिंग सेक्शन पर जाना है, यहां आपको ऑप्शन नज़र आ जाएगा इस फोटो वैरिफीकेशन की मदद से यूजर्स की मैच होने की संभावना 10 प्रतिशत तक बड़ सकती है। वहीं इस फीचर की मदद से अब तक 40 प्रतिशत यूजर्स को उनके फोटो वेरिफिकेशन पूरा करने पर ब्लू चेकमार्क दिया गया है।

Exit mobile version