दूल्हा-दुल्हन को ले जाने के लिए शख्स ने किया धांसू जुगाड़, WagonR कार को ही बना दिया ‘हेलीकॉप्टर’

Bihar: बिहार से एक अनोल्ही खबर सामने आ रही है. जिसको सुन कर आपके शायद होश उड़ जाए. अजीबोगरीब मामला बिहार (Bihar) से सामने आया है। बिहार के खगड़िया में रहने वाले एक शख्स ने अपनी कार को मॉडिफाई कर हेलिकॉप्टर बना दिया। अब उसकी गाड़ी चर्चा का विषय बन गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार के खगड़िया जिले के रहने वाले दिवाकर ने अपनी वैगनआर को हेलीकॉप्टर में बदला है. जब वह कार का AC  ठीक करवाने भागलपुर पहुंचे थे, तो उनकी अनोखी कार को देख लोगों की भीड़ उमड़ गई और फोटो खींचने से लेकर वीडियो बनाने लगी.

वीडियो को ट्विटर पर @BeingAbbasNaqvi नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- इस अद्भुत #WagonR से बनी हेलिकॉप्टर कार को अपने गृहनगर में कैमरे में कैद किया. इसका इस्तेमाल वर्तमान में इस शादी के सीजन में दूल्हा-दुल्हन को ले जाने के लिए किया जा रहा है, जिसकी यहां खूब डिमांड की जा रही है. बिहारी इंजीनियरिंग! जय बिहार।

शख्स ने दिए 3.5 लाख रुपये

शख्स की जानकारी के मुताबिक बताया गया कि शख्स ने वैगनआर को हेलीकॉप्टर की शक्ल देने के लिए करीब 3.5 लाख रुपये खर्च किए हैं.

शख्स ने दिया ये बयान

कार को हेलिकॉप्टर में बदलने वाले शख्स दिवाकर ने बयान दिया की- ‘मैंने यूट्यूब पर इस तरह की गाड़ी देखी थी. वहीं से मुझे अपनी कार को हेलीकॉप्टर में बदलने का विचार आया. मैं इसको लेकर काफी उत्साहित था। इसलिए मैं मार्केट पहुंचा और सीवान में अपनी वैगनआर को मॉडिफाई करवा उसे नया लुक दिया’

Exit mobile version