कपूर खानदान में आज रणबीर और आलिया लेंगे शादी के सात फेरे, शामिल होंगे ये सितारे

Ranbir-Alia Wedding: फिल्मी सितारे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अभी तक अपनी शादी को लेकर चर्चा में है। आज यानी 14 अप्रैल को ये रोमांटिक जोड़े शादी के बंधन में बंधने वाले है।

दरअसल, रणबीर और आलिया आज शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे है, जिसकी पुष्टि भी अब हो गई है। रणबीर की मां ने मेहंदी सेरिमनी के फंक्शन पर इस बात की पुष्टि कर दी थी। वहीँ मेहंदी का कार्यक्रम समाप्त हो चूका है। आज दोनों साथ फेरे लेंगे। बात दें की दोनों की शादी में दोनों परिवारों के रिश्तेदार, और करीबी दोस्त शामिल होंगे। साथ ही ये शादी कही और नहीं बल्कि कपूर खानदान के घर में ही हो रही है।

कहां होगी शादी ?
शादी मुंबई के वास्तु भवन में होगी, जहां आलिया और रणबीर दोनों के पास अलग-अलग अपार्टमेंट हैं। वास्तु को ऊपर से नीचे तक सजाया जा चुका है।

कृष्णा राज बंगले से वास्तु अपार्टमेंट तक निकलेगी रणबीर की बारात
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कल यानी रणबीर कपूर की बारात निकलेगी, जो कृष्णा राज बंगले से होकर वास्तु अपार्टमेंट पहुंचेगी। लड़के वाले इस बारात का हिस्सा रहेंगे। इसके लिए दोनों घरों के बीच के रास्ते में पेड़ों पर लाइटों से सजावट की गई है।

जब इमोशनल हुए करण जौहर और नीतू कपूर
मेहंदी में रणबीर की मां नीतू कपूर, बुआ रीमा जैन, बहन रिद्धिमा और आलिया के पिता महेश भट्‌ट, बहन पूजा-शाहीन और भाई राहुल शामिल हुए।

इनके अलावा करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, अरमान जैन, करण जौहर, अनुष्का रंजन, श्वेता बच्चन, निखिल नंदा और अयान मुखर्जी समेत कुछ सेलेब्स भी मेहंदी सेरेमनी में शामिल हुए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया के हाथों में मेहंदी लगाने के बाद करण जौहर रोने लगे थे। क्योंकि वे उन्हें अपनी बेटी मानते हैं। सेरेमनी में आल‍िया की होने वाली सास नीतू की आंखों में भी पति ऋष‍ि कपूर को याद कर आंसू भर आए थे।

करण जोहर और आलिया भट्ट की दोस्ती है खास

बताते चलें कि, करण जौहर, आलिया और रणबीर के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करते रहते हैं. खास बात यह है कि आलिया को बॉलीवुड में करण जौहर ने ही अपनी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के जरिए लॉन्च किया था.

Exit mobile version