नई दिल्ली। केंद्रीय परिवहन एवं सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने आज 63वें एनुअल सियाम कन्वेंशन को संबोधित किया. इस दौरान नितिन गडकरी ने बड़ा दावा किया. उन्होंने बताया कि देश में डीजल वाहनों की किमत में 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी होगी. ऐसा निर्णय इसलिए लिया जाएगा ताकि देश में फैल रहे प्रदूषण पर लगाम लगे. संबोधन के दौरान नितिन गडकरी ने बताया कि आज वित्त मंत्री को एक प्रस्ताव दूंगा, जिसके अंतर्गत देश में डीजल वाहनों पर 10 प्रतिशत तक अतिरिक्त जीएसटी लगाने की बात होगी. इस कर को टैक्स प्रदूषण के रूप में लिया जाएगा.
डीजल वाहन पर 10 फीसदी अतिरिक्त जीएसटी
बता दें कि केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी भारत के अंदर मौजूद डीजल वाहनों की खरीद पर 10 फीसदी अतिरिक्त जीएसटी लगाने का प्रस्ताव वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को देंगे. हाल ही में भारत की अध्यक्षता में जी-20 के शिखर सम्मेलन का सफल आयोजन दिल्ली में हुआ. इस दौरान देश ने रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ाने के लिए बायोगैस एलायंस की नींव रखी है. ऐसे में नितिन गडकरी का ये प्रस्ताव बहुत ही अहम माना जा रहा है.
वित्तमंत्री को देंगे खास प्रस्ताव
सियाम कन्वेंशन में संबोधन के दौरान नितिन गडकरी ने बताया कि भारत में बढ़ रहा प्रदूषण नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए खतरा है. इसको लेकर में वित्तमंत्री (निर्मला सीतारमण) को एक प्रस्ताव देने जा रहा हूं, जिसके अंतर्गत भारत में डीजल वाहनों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त जीएसटी लगाने की बात रहेगी.
खतरनाक ईंधन है डीजल – नितिन गडकरी
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री ने आगे बताया कि पहले की तुलना में देश में डीजल कारों की संख्या में कमी आई है. अब वाहन निर्माता कंपनियों को भी देश में डीजल वाहन की बिक्री को बंद कर देना चाहिए. यह एक खतरनाक ईंधन है, जिसपर हम टैक्स बढ़ा देंगे तो निर्माता कंपनियों को ये बेचना मुश्किल हो जाएगा.