Ayodhya Rape Case: अखिलेश ने कहा- बच्ची की जान की रक्षा करे सरकार, कोर्ट से भी की ये अपील

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार से रेप पीड़िता को बेहतरीन चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की मांग की। साथ ही योगी सरकार के हमलों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ऐसी घटनाओं का राजनीतिकरण करने की दुर्भावना रखने वाले लोगों की मंशा कभी सफल नहीं होनी चाहिए।

Kannauj

Ayodhya Rape Case: अयोध्या में 12 साल की नाबालिग से रेप मामले में राजनीति तेज हो गई है, पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी का समाजवादी पार्टी से संबंध है। इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र में नाबालिग से रेप के आरोप में समाजवादी पार्टी के भद्रसा नगर अध्यक्ष मोईद खान और नौकर राजू खान को गिरफ्तार कर लिया।

इससे नाराज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर (Ayodhya Rape Case) सरकार से मांग की, सरकार रेप पीड़िता को बेहतरीन चिकित्सा सुविधा मुहैया कराए। साथ ही उन्होंने कहा, बच्ची की जान की रक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी है।

अखिलेश यादव ने कोर्ट से की अपील

सपा अध्यक्ष ने कोर्ट से भी अपील की, अखिलेश यादव ने कहा, माननीय कोर्ट को इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए और स्थिति की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए अपनी जांच में पीड़िता की हर संभव सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। इससे पहले भी अखिलेश ने ट्वीट कर पीड़िता का डीएनए टेस्ट कराने की मांग की थी।

योगी सरकार के हमले पर अखिलेश का जवाब

हालांकि, आरोपियों के तार सपा नेता से जुड़ रहे हैं, जिस पर प्रदेश की योगी सरकार ने (Ayodhya Rape Case) समाजवादी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। साथ ही, योगी सरकार ने इस मामले पर सपा को घेरते हुए कहा, आरोपी समाजवादी पार्टी से है, वह समाजवादी पार्टी के सांसद के साथ घूम रहा था, लेकिन पार्टी के नेता चुप हैं। सीएम योगी ने आगे कहा, ऐसे अपराधियों को गोली नहीं मारी जाएगी तो क्या उन्हें माला पहनाई जाएगी।

योगी सरकार के हमलों का जवाब देते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ऐसी घटनाओं का राजनीतिकरण करने की दुर्भावना रखने वाले लोगों की मंशा कभी सफल नहीं होनी चाहिए।

12 साल की बच्ची से गैंगरेप

अयोध्या में 12 साल की नाबालिग से रेप का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। (Ayodhya Rape Case) आरोपियों ने नाबालिग के साथ न सिर्फ दरिंदगी की बल्कि उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया, जिसके बाद उन्होंने एक बार नहीं बल्कि कई बार उसके साथ दरिंदगी की। हालांकि नाबालिग के साथ रेप का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग पीड़िता गर्भवती हो गई।

वक्फ बोर्ड एक्ट में होगा संशोधन, जानिए मोदी सरकार के बिल में क्या होगा

आरोप है कि करीब ढाई महीने पहले नाबालिग पीड़िता खेत से मजदूरी करके लौट रही थी, तभी नौकर राजू ने पीड़िता को बताया कि बेकरी मालिक मोईद खान ने उसे मिलने के लिए बुलाया है, जिसके बाद मोईद ने पीड़िता के साथ दरिंदगी की, जिसके बाद नौकर राजू ने भी नाबालिग के साथ रेप किया। पुलिस ने जांच के बाद दोनों आरोपियों मोईद खान और राजू खान को गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version