Badlapur Station Shooting: गुरुवार शाम को बदलापुर स्टेशन पर सरेआम गोलीबारी होने लगी। गोलीबारी करने वाले आरोपी विकास पगारे को पुलिस ने बताया कि यह आदतन अपराधी है। इस घटना मे जिस शख्स को गोली मारी गई थी। वह पहले से ही जिला बदर किया गया है इस शख्स का नाम शंकर संसारे है।
आरोपी विकास पगारे, पेशे से एक केबल ऑपरेटर है उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।
दरअसल यह घटना बदलापुर स्टेशन के प्लेटफॉम 1 की है जहां शाम के समय करीब 6 बज रहे थे। उस समय स्टेशन पूरा भीड़भाड़ से भरा हुआ था। इस पूरी घटना को वहां लगे CCTV केमरों में कैद देखा गया कि चार लोग स्टेशन के बाहर खड़े होकर 5000 रूपये की रकम को लेकर आपस मे बहस करने लगे। यह पैसे आरोपी को लौटाई जानी थी।
यह भी पढ़े:Kenya School Hostel Fire केन्या के प्राइमरी स्कूल के हॉस्टल मे लगी..
इसके बाद सभी लोग स्टेशन के अंदर आ जाते है। अचानक आरोपी विकास पंगारे को गुस्सा आ जाता है और वह शंकर संसारे के पैर पर गोली मार देता है जिसके चलते स्टेशन पर अफरा तफरी मच जाती है गोली मारने के बाद आरोपी वहां से फरार होता है, लेकिन इतने मे रेलवे पुलिस कर्मी उसे पकड़ लेते है।
पुलिस का बयान
इस घटना के बारे जानकारी देते हुए कल्याण रेलवे पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक पंधारी कांडे ने बताया, कि दोनो के बीच पैसों को लेकर बहस चल रही थी। इतने मे शंकर संसारे ने स्टेशन के बाहर आरोपी विकास पगारे को पीट दिया था। इसके बाद आरोपी विकास पगारे ने गुस्से मे आकर गोली चला दी। इसके बाद वह वहां से फरार होने की कोशिश करता है, लेकिन रेलवे कर्मी उसे पकड़ लेते है।
बता दें कि आरोपी विकास पगारे पर पहले से ही दो मामले दर्ज हैं। रेलवे पुलिस ने आरोपी के पास से रिवाल्वर जब्त की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।