नई दिल्ली. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले 28 विपक्षी दलों ने एकजुट होकर महागठबंधन बनाया है. इसका मुख्य उद्देश्य सत्ताधारी बीजेपी की एलायंस वाली एनडीए को हराना है. अब विपक्षी गठबंधन इसके तरफ बढ़ती नजर आ रही है. दरअसल एनडीए और इंडिया के बीच पहली सीधी टक्कर 6 राज्यों के 7 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में हुई. इस 7 सीटों में बीजेपी को मात्र 3, जबकि विपक्षी महागठबंधन को 4 सीटों पर जीत मिली.
यूपी के घोषी में सपा ने दर्ज की बड़ी जीत
यूपी के घोषी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं. यहां पर समाजवादी पार्टी की बड़ी जीत हुई है. सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को 42 हजार 759 वोटों के बड़े अंतर से हराया है.
पश्चिम बंगाल में टीएमसी की जीत
पश्चिम बंगाल के धुपगड़ी सीट पर तृणमूल कांग्रेस पार्टी की बड़ी जीत हुई है. यहां से टीएमसी उम्मीदवार निर्मलचंद राय ने बीजेपी प्रत्यासी तापसी रॉय को मात दी.
केरल में यूडीएफ उम्मीदवार की जीत
इसके अलावा दक्षिण भारतीय राज्य केरल के पुथुपल्ली में विपक्षी गठबंधन पार्टी यूडीएफ उम्मीदवार चांडी ओमान ने जीत दर्ज की. यहां पर उपविजेता एलडीएफ उम्मीदवार जैक सी थॉमस रहे.
झारखंड से झामुमो प्रत्याशी की जीत
झारखंड के डुमरी से झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी ने अपने निकटवर्ती प्रतिद्वंदी आजसू की यशोदा देवी को मात दी.
उत्तराखंड और त्रिपुरा में बीजेपी की जीत
अगर बीजेपी की बात करें तो बीजेपी ने उत्तराखंड के बागेश्वर सीट पर इसके अलावा त्रिपुरा के दो सीट बॉक्सानगर और धनपुर में जीत दर्ज की. बॉक्सानगर से बीजेपी प्रत्याशी तफज्जल हुसैन ने तो धनपुर से बिंदू देबनाथ ने जीत दर्ज की.