Blue Whale ने फिर दी दस्तक माता पिता अपने बच्चों को लेकर हो जाएं सतर्क

Online Game, Blue Whale

नई दिल्ली : अमेरिका से एक खबर सामने आई है पता चला है कि वहां फर्स्ट ईयर के एक छात्र की मौत हो गई है जानकारी के मुताबिक इस छात्र कि मौत का कारण एक मोबाइल फोन गेम है ये गेम बेहद खतरनाक गेम है जिससे हर बच्चे को खतरा है जानना चाहेंगे कि वो गेम कौन सी है? आपको बता दें कि वो गेम और की नहीं बल्कि ‘ब्लू व्हेल’ (Blue Whale) है।

ये वही गेम(Blue Whale) है जो भारत में भी अपना उत्पात मचा चुकी है। ये गेम भारत में करीब 7 साल पहले आई थी जिसके आने से कई बच्चे इसे खेलकर मौत का शिकार हुए थे। इसी के चलते भारत सरकार की तरफ से इस गेम को लेकर सख्त एडवाइज़री की गई थी।

ये भी पढ़ें : अनुप्रिया के लिए समस्या अगर सांसद पकौड़ी लाल कोल टिकट हार जाए, अनुप्रिया कि बढ़ी मुसीबत..

‘ब्लू व्हेल गेम’ है ‘सुसाइड गेम’

अमेरिका से एक कॉलेज गोइंग फर्स्ट ईयर स्टूडेंट की मौत हो गई है। दरअसल, ये खबर मार्च महीने की है जिसकी जांच में सामने आया है बच्चे की मौत ब्लू व्हेल गेम खेलने की वजह से ही हुई है। हालांकि, इस बच्चे की मौत की पुष्टि नहीं हुई है कि उसकी मौत का कारण ब्लू व्हेल गेम ही है। ये गेम इतनी खतरनाक है की इसको ‘सुसाइड गेम’ कहा जाने लगा है।

इसीलिए आप भी सावधान हो जाइए अगर आपका बच्चा भी फोन में लगा रहता है और ऑनलाइन गेम का शौकीन है तो उसको लेकर आप सख्त हो जाइए क्योंकि ‘ब्लू व्हेल’ गेम ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है और इस बार तो ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ये गेम अपना अलग ही रूप दिखाएगी और पहले से भी भयानक इसके परिणाम होंगे।

Exit mobile version