Dhirendra Shastri: ‘ऐसे वाहियात लोगों को तो मैं’..जान से मारने की धमकी देने वाले बरेली के अनस अंसारी को लेकर बोले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली से हाल ही में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को लेकर एक मुस्लिम युवक ने धमकी भरा सोशल मीडिया पोस्ट किया था, इस पोस्ट में शख्स ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी भी दी थी. युवक के इसी सोशल मीडिया पोस्ट पर अब बाबा की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है, उन्होंने अपने अलग ही अंदाज में धमकी पर जवाब दिया है, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कथा के दौरान कहा कि  वे इस तरह की गीदड़ भभकियों पर डरने वालों में से नहीं हैं, उनपर इन धमकियों का कोई असर नहीं होता है .

आपको बता दें की बरेली के रहने वाले अनस अंसारी ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट  साझा किया था जिसमें उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री का जिक्र करते हुए लिखा, “लगता है बाबा के सिर पर मौत मंडरा रही है”.. जैसे ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उसने ये पोस्ट शेयर किया, हर तरफ लोगों में इसके खिलाफ आक्रोश फ़ैल गया, हिंदूवादी संगठनों ने अनस अंसारी के इस पोस्ट को लेकर नाराजगी भी जताई है.

 

आपको बता दें कि इस पूरे मामले पर एक कथा के दौरान बोलते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “हां मुझे ऐसी जानकारी मिली है कि किसी ने मेरे बारी में सोशल मीडिया पर एक धमकी भरी पोस्ट की है, अगर उसने ऐसा अपने हाथ से लिखा है, तो उसे ऐसा करने से कौन रोक सकता है, लेकिन मैं ऐसे बिल्कुल ही वाहियात लोगों को जवाब देना ठीक नही समझते हैं, इस तरह की गीदड़ धमकियों से कभी शेर भी डरते हैं क्या भला? यदि कभी मौक़ा मिला तो हम बरेली भी जाएंगे और उनकी ठठरी भी बारेंगे..

 

Exit mobile version