Firozabad : घूंघट में अस्पताल पहुंची SDM, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Firozabad : घूंघट में अस्पताल पहुंची SDM, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

फिरोजाबाद। सोशल मीडिया पर वायरल हो इस वीडियो में घूँघट में महिलाओं से बात कर रही और डॉक्टर से मिलने को कतार में अपने बारी का इंतजार कर रही ये कोई आम नागरिक नहीं हैं। बल्कि एक जिले की अलाधिकारिक है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में महिला उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद की SDM है। जिनका नया अंदाज एक बार फिर से लोगों को हैरान कर दिया। वायरल वीडियो में आम लोगों की तरह SDM ने भी पर्ची कटवाया और डॉक्टर से दिखाने के लिए अपने बारी का इंतजार कर रही है। इस दौरान अस्पताल की हालात और अस्पताल कर्मियों द्वारा मरीजों के साथ किया जा रहा व्यवहार आम लोगों की रोज की परेशानी हैं। डॉक्टर आते हैं, अपना कोटा पूरा करते हैं, फिर निकल लेते लेकिन अस्पताल और उसकी दयनीय व्यवस्था से किसी को कोई मतलब नहीं है।

SDM का औचक निरीक्षण 

गोपनीय तरीके से निरीक्षण को लेकर SDM ने कहा कि मैं वहां गुपचुप तरीके से घूंघट करके गई थी और लाइन में लगकर पर्ची कटवाई फिर डॉक्टर के पास गई। डॉक्टर का व्यवहार भी उचित नहीं पाया गया। इसके अलावा जब रजिस्टर चेक किया गया तो काफी कर्मचारी मिसिंग थे जिनके साइन थे उनकी उपस्थिति नहीं थी। फीरोजाबाद सदर SDM कृति राज ने आगे बताया कि जब उन्होंने दवाइयों का स्टॉक चेक किया तो काफी सारी दवाईयां एक्सपायर पाई गईं, साफ-सफाई का अभाव था, शौचालय, बेडशीट आदि गंदे थे।

अस्पताल की हालात वदतर

दरअसल पिछले दिनों फिरोजाबाद की SDM IAS Kriti Raj को शिकायत मिली कि जिले के स्वास्थ्य केंद्र दीदामई में जो मरीज एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगवाने के लिए आते हैं, उनके साथ उचित व्यवहार नहीं किया जाता है। जिसके बाद मामले की तहकीकात के लिए खुद IAS Kriti Raj जब अस्पताल पहुँची तो हालत देख वो खुद भी दंग रह गई। मरीजों से बातचीत में उन्हें पता चला की यह रोज का खेला है। डॉक्टर टाइम पर नहीं आते। कर्मचारी भी नही रहते हैं। दवाईयां एक्सपायर है।साफ-सफाई का भी अभाव रहता है।शौचालय, बेडशीट आदि गंदे ही रहते हैं।मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार नही किया जाता है।आम लोगों की इस परेशानी का सुध लेने वाला कोई नही हैं।

लापरवाही करने वालों पर होगी कार्रवाई

अस्पताल के औचक निरीक्षण के बाद जब अस्पताल कर्मियों को उन्होंने अपना परिचय दिया तो वहां हड़कंप मच गया। अस्पताल स्टाफ में खलबली मच गई और सभी SDM को सफाई देने में जुट गए। हालांकि, IAS कृति राज ने लापरवाही पर कार्रवाई की बात कही है और फिर वापस लौट आई।

Exit mobile version