रक्षाबंधन के मौके पर सरकार की बड़ी पहल, उज्ज्वला स्कीम के तहत सस्ता हुआ गैस सिलेंडर

रक्षाबंधन के मौके पर सरकार की बड़ी पहल, उज्ज्वला स्कीम के तहत सस्ता हुआ गैस सिलेंडर

रक्षाबंधन के मौके पर सरकार की बड़ी पहल, उज्ज्वला स्कीम के तहत सस्ता हुआ गैस सिलेंडर

नई दिल्ली। रक्षाबंधन के मौके पर बीजेपी सरकार ने जनता को बड़ा तोहफा दिया है. केंद्र की बीजेपी सरकार ने उज्जवला स्कीम वाले गैस सिलेंडर के दाम को 200 रुपए तक सस्ता कर दिया है. गैस सिलेंडर में कटौती का असर घरेलू सिलेंडर पर होगा, कमर्शियल गैसों पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिलेगा.

कैबिनेट के फैसले पर 200 सस्ता होगा घरेलू गैस

भारत की पेट्रोलियम कंपनियां प्रत्येक महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैसों की कीमतों में बदलाव करती हैं. इस बार मंहगाई से बेहाल हुई जनता को मोदी सरकार की तरफ से बड़ी राहत दी गई है. घरेलू गैस सिलेंडर के रूपए में 200 रुपए तक की कटौती की गई है. हालांकि इस सब्सिडी का लाभी उज्जवला योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों को ही मिलेगा. 1 अगस्त के दिन पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए तक की कटौती की थी. हालांकि इस दौरान गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया था.

देश के महानगरों में इतने हैं सिलेंडर के दाम

बता दें कि अगस्त महीने की पहली तारीख को राष्ट्रीय राजधानी में गैस सिलेंडर का दाम 1103 रुपए, महाराष्ट्र में 1102.50 रुपए, कोलकाता में 1119 और चेन्नई में इसकी कीमत 1129 रुपए थी. प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. इसमें फैसला लिया गया कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों को 200 रुपए तक सस्ता किया जाएगा इसका लाभ उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलेगा. ऐसे में अन्य को इस सब्सिडी का फायदा नहीं मिलेगा.

समझियें क्या है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत साल 2016 में हुई थी. इसके तहत गरीबी रेखा के नीचे यानी बीपीएल धारक परिवारों को सरकार मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाता है. एक साल के अंदर बीपीएल परिवारों को 12 गैस सिलेंडर पर सब्सिडी का फायदा मिलता है. अगर सरकारी आंकड़ों की माने तो मार्च 2023 तक देश में 9 करोड़ से ज्यादा गैस कनेक्शन बांटे हैं.

Exit mobile version