Ghazipur News: कानपुर में 5 अगस्त को होगा क्रिकेट का स्टेट ट्रायल, खिलाड़ियों को अपने साथ लाने होने ये डॉक्यूमेंट्स

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स काउंसिल सदस्य और गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक संजीव कुमार सिंह ने सभी चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी गाजीपुर मंडल समेत पूरे पूर्वांचल के खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के आधार पर आगे बढ़ते रहेंगे।

Ghazipur

Ghazipur: गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने जानकारी दी है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए सम्पन्न सीनियर खिलाडियों (पुरुष वर्ग) के जनपद स्तर के ट्रायल में चयनित खिलाडियों का प्रदेशीय स्तर का ट्रायल आने वाले 5 अगस्त को कमला क्लब, कानपुर में आयोजित किया जाएगा।

सभी चुने गए खिलाड़ियों को बताया गया है कि वे अपने आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र एवं पंजीकरण स्लिप के साथ 5 अगस्त 2024 को सुबह 8:00 बजे तक बताए गए स्थान पर पहुंच जाए।

गाजीपुर मंडल की सीनियर टीम में इन खिलाड़ियों को नाम शामिल

  1. राहुल कुमार (83)
  2. कामिल खान (56)
  3. पवन राय (31)
  4. सचिन सिंह (95)
  5. सौरभ सिंह (77)
  6. संजीत कुमार तिवारी (30)
  7. मुरारी यादव (68)
  8. अरुण सिंह चौहान (87)
  9. सत्येन्द्र कुशावाहा (10)
  10. पीयूष पांडे (35)
  11. शुभम प्रकाश त्रिपाठी (39)
  12. ज्ञानेश्वर शर्मा (47)
  13. दुर्गेश कुमार (104)
  14. शुभाशीष सिंह (43)
  15. आदित्य नारायण मिश्र (65)
  16. नीलोत्पलेंदु प्रताप (52)
  17. देवाशीष उपाध्याय (8)
  18. दीपक यादव (29)
  19. संजीव शर्मा (115)
  20. सर्वेश कुमार (82)
  21. सचिन यादव (78)
  22. विशाल कुमार (58)

एक दिन और मिलेगा ट्रायल का मौका

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स काउंसिल सदस्य और गाजीपुर (Ghazipur) डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक संजीव कुमार सिंह ने सभी चुने गए खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि गाजीपुर मंडल सहित सभी  पूर्वांचल के खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के आधार पर आगे बढ़ेंगे।

यह भी पढ़ें : यूपी में नहीं थम रहा अफसरों के तबादले का सिलसिला, IPS के बाद अब इन अफसरों का हुआ ट्रांस्फर

संजीव कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर लायंस हेतु गाजीपुर मंडल के खिलाडियों के लिए ट्रायल 4 अगस्त को गोरखपुर में निर्धारित है। ऐसी स्थिति में जो खिलाड़ी 5 अगस्त 2024 को कमला क्लब में उपस्थित नहीं हो पाएंगे, उनके लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने 6 अगस्त 2024 को भी ट्रायल का मौका दिया है।

Exit mobile version