नई दिल्ली। IND vs SRI के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया. ये मैच पूरी तरीके से भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के नाम रहा. सिराज ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए पूरे श्रीलंकाई बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी. सिराज ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जो शायद कभी नहीं टूटे.
6 बल्लेबाज बने मोहम्मद सिराज का शिकार
बता दें कि श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और भारत को गेंदबाजी का न्यौता दिया. पहले बैटिंग करते हुए. टीम इंडिया की तरफ से पहला विकेट जसप्रीत बुमराह ने चटकाया, इसके बाद सिराज का मियां मैजिक देखने को मिला. उन्होंने अपने पूरे 10 ओवर के कोटे में से 7 ओवर की गेंदबाजी की. इस दौरान सिराज ने 21 रन खर्च करते हुए 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
मोहम्मद सिराज ने रचा इतिहास
मोहम्मद सिराज ने 16 गेंदों के अंदर विरोधी टीम के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. ऐसा करके सिराज ने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. इसके अलावा किसी भी इंटरनेशन मैच के एक ही ओवर में 4 विकेट चटकाने वाले सिराज टीम इंडिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं. मोहम्मद सिराज का ये प्रदर्शन ऐसे वक्त में आया, जब इसकी टीम इंडिया को बहुत दरकार थी.
भारतीय गेंदबाजों का ऑलराउंडर प्रदर्शन
ऐसा नहीं है कि भारतीय टीम की तरफ से सिर्फ मोहम्मद सिराज ने ही कमाल का प्रदर्शन किया. टीम को पहली सफलता गेंदबाजी यूनिट की अगुवाई करने वाले जसप्रीम बुमराह ने दिलाई. इसके बाद सिराज ने अपने करियर को बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजों को अपने सामने नतमस्तक करवाया. वहीं बची कसर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट चटकाकर पूरे कर दिए.
5 साल बाद भारत ने जीता बड़ा टूर्नामेंट
भारतीय क्रिकेट टीम ने करीब 5 साल बाद किसी टूर्नामेंट के खिताब को अपने नाम किया है. टीम इंडिया का ये प्रदर्शन ऐसे समय पर आया है, जब कुछ ही दिनों में क्रिकेट का महाकुंभ शुरू होने वाला है. दरअसल 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली है. इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास निश्चित रूप से बढ़ा है.
6 ओवर में ही जीती टीम इंडिया
गौरतलब है कि पूरी श्रीलंकाई टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने सिर्फ 15 ओवर ही बल्लेबाजी कर सकी और सिर्फ 50 रनों का स्कोर खड़ा किया. भारत को जीत के लिए 51 रनों का लक्ष्य मिला. भारत ने इस छोटे से लक्ष्य को सिर्फ 6.1 ओवर में हासिल कर लिया. टीम इंडिया की तरफ से गिल और किशन बल्लेबाजी करने उतरे. गिल ने 19 गेंदों पर 27 और किशन ने 18 गेंदों की 23 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.