नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। इजरायल और ईरान के प्रॉक्सी संगठन हमास, हिज्बुल्लाह और हूती के बीच भीषण जंग जारी है। आईडीएफ पिछले एक वर्ष से अधिक समय से गाजा पर बम-बारूद (Israel Iran War) की बरसात कर रहा है। इजरायल की फोर्स ने हमास के अधिकतर सभी कमांडर्स को ढेर कर दिया है। अब जंगी फौज लेबनान में दाखिल हो चुकी है और हिज्बुल्लाह के कमांडर्स को चुन-चुन कर ढेर कर रही है। इस युद्ध में इजरायल का ‘राम’ (एफ-16 जेट) अहम रोल निभा रहा है। जांबाज सिंघम अब तक हिज्ब चीफ समेत आतंकी संगठन के 56 से अधिक कमांडर्स को मार चुका है।
7 अक्टूबर का इजरायल ले रहा बदला
दरअसल, एक वर्ष पहले आतंकी (Israel Iran War) संगठन हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल के अंदर घुसकर नरसंहार को अंजाम दिया था। हमास के लड़ाकों ने 14 सौ से अधिक इजरायल के नागरिकों की हत्या कर दी थी। चार से ज्यादा लोगों को बंधक बनाकर अपने साथ गाजा लेकर चले गए थे। इसी के बाद इजरायल ने बदलापुर का शंखनाद किया। हमास चीफ को तेहरान में मार गिराया तो आईडीएफ ने पूरे गाजा को खंडहर में तब्दील कर दिया। हमास के अधिकतर सभी बड़े कमांडर्स को आईडीएफ मार चुकी है। इस जंग में लड़ाकू विमान एफ-15 ने अहम रोल निभा रहा है। यह अमेरिकी कंपनी द्वारा निर्मित एफ-15 ईगल है। जिसे इजरायल ने नया नाम ‘राम’ दिया है।
हिज्ब, हमास और हूती की तोड़ी कमर
गाजा में सबसे ज्यादा घातक प्रहार इजरायली सेना के खास लड़ाकू विमान एफ-15 ‘राम’ ने किया। हमास की कमर इसी विमान ने तोड़ी। अब लड़ाकू विमान एफ-15 ‘राम’ सैकड़ों बम लेबनान में हरदिन गिरा रहा है। हिज्बुल्लाह चीफ को इसी विमान के जरिए आईडीएफ ने मार गिराया। इसके बाद हिज्ब के दूसरे नंबर के लीडर को लड़ाकू विमान एफ-15 ‘राम’ ने ठोका। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़ाकू विमान एफ-15 ‘राम’ ने अब तक हमास-हिज्ब-हूती के कुल 156 कमांडरों का काम तमाम कर चुका है। इजरायल का ‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट’ ‘राम’ लेबनान में कहर बरपाए हुए है। आसमान से हिज्ब पर ‘राम’ बारूद की बारिश कर रहा है।
ईरान पर गिराए बम
इजरायल ने कुछ दिन पहले ईरान (Israel Iran War) पर बड़ा हमला किया था। आईडीएफ की तरफ से की गई इस कार्रवाई में तीन लड़ाकू विमानों ने अहम रोल निभाया। इनमें एफ-35, एफ-15 और एफ-16 जेट ने ईरान के अंदर बम-मिसाइलों की बारिश की थी। ये तीनों जेट आधुनिक है और दुश्मन की रडार को चकमा देने में माहिर हैं। एफ-16 को एफ-15 का जुड़वा भाई कहा जाता है। इन दोनों विमानों का निर्माण अमेरिका की कंपनी ने किया है। इजरायल की रक्षा में ये तीनों जेट 24 घंटे 365 दिन ड्यूटी करते हैं। आईडीएफ ने जिस तरह से गाजा, लेबनान में हमास-हिज्ब की कमर तोड़ी, इसके पीछे इन तीनों जेट का किरदार अहम है। अब भी एफ-15 गाजा के साथ ही लेबनान और सीरिया में हमले कर रहा है।
यह भी पढ़े: खतरे में आई जज की जान, चौकी में घुसकर बचाई जान, सुंदर भाटी केस में नाम
फाइटर जेट का नाम ‘राम’
इजरायल का एफ-15 ईगल ‘राम’ लड़ाकू विमान एफ-35 और एफ-16 से कहीं उन्नत है। इसमें एफ-35 और एफ-16 से कहीं ज़्यादा रेंज हैं। इसे खास तौर पर लंबी दूरी के हमलों और कठिन हवाई मिशन के लिए बनाया गया है। अमेरिका की बोइंग कंपनी एफ-15 स्ट्राइक ईगल फाइटर जेट (Israel Iran War) को बनाती है। इजरायल ने इस फाइटर जेट को अपना नाम ‘राम’ दिया है। इजरायली भाषा में इसका मतलब होता है- थंडर। इसकी लंबाई 63.9 फीट, ऊंचाई 18.6 फीट और विंगस्पैन 42.9 फीट है। एफ्-15 का वजन 14379 किलोग्राम है। एफ-15 ईगल सभी मौसमों में काम करने वाला अत्यंत उन्नत सामरिक लड़ाकू विमान है, जिसे किसी भी देश की वायुसेना को युद्ध के मैदान पर दुश्मन के छक्के छुड़ाने और बर्बाद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम और हथियारों से लैस
एफ-15 ईगल दुश्मन की रक्षा को भेद सकता है और मौजूदा समय में दुश्मन के किसी भी लड़ाकू विमान से बेहतर प्रदर्शन कर सकता है और मात दे सकता है। एफ-15 दुश्मन के विमानों का पता लगाने, उन्हें पकड़ने, ट्रैक करने और उन पर हमला करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम और हथियारों से लैस हैं। एफ-15 में हेड-अप डिस्प्ले, हाई टेक रडार, बेस्ट नेविगेशन प्रणाली, उड़ान उपकरण, अल्ट्राहाई फ्रीक्वेंसी कम्यूनिकेशन और इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम शामिल हैं। इजरायल के पास एफ-16 लड़ाकू विमान है, जिसे एफ-15 का जुड़वा भाई कहा जाता है। एफ-16 पांचवीं पीढ़ी का विमान है। जिसने गाजा के बाद लेबनान में खूब बमों की बारिश की।