Kenya School Hostel Fire: केन्या मे एक दर्दनाक हादसा हुआ है। दरअसल केन्या के एक स्कूल के हॉस्टल मे भीषण आग लग गई। इस आग की चपेट में आने से करीब 17 स्टूडेंट्स की मौत हो गई और 13 से भी ज्यादा स्टूडेंट्स आग से बुरी तरह झुलस गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतको और घायलों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। इस हादसे में मरने वाले ज्यादातर छोटे बच्चें है। अचानक इस हादसे से पूरे देश मे सनसनी फैली हुई है।
पुलिस प्रवत्ता रेसिला ओन्यांगो का बयान
Kenya School Hostel Fire इस हादसे की जांच करने वाले पुलिस प्रवत्ता रेसिला ओन्यांगो ने बताया कि गुरुवार देर रात न्येरी काउंटी के हिलसाइड एंडाराशा प्राइमरी में अचानक भीषण आग लग गई। उस समय हॉस्टल मे बच्चे सो रहे थे। आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट मे ले लिया। जिसके चलते वहां सो रहे स्टूडेंट्स को अपनी जान गवानी पड़ी । कुछ स्टूडेंट्स जान बचाने के लिए ऊपर से कूदे जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस प्रवत्ता रेसिला ओन्यांगो ने आगे बताया कि हम इस हादसे की जांच कर रहे हैं और इस हादसे के कारणों का पता लगाने की प्रयास कर रहे हैं। प्राथमिक जांच देखे तो आग शॉर्ट सर्किट होने की वजह से कहा जा रहा है। लेकिन फिलहाल अभी मामले की जांच चल रही हैं।
यह भी पढ़े:मोहन भागवत का बयान आप भगवान है या नहीं.. यह लोगों को तय करनें दें।
बता दें, इससे पहले भी 2017 में नैरोबी के एक हाई स्कूल मे ऐसे ही भीषण आग लगी थी। जिसमे 10 स्टूडेंट्स की जलकर मौत हो गई थी।