leopard : पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेंदुए Leopard का आतंक बढ़ता जा रहा है. मुरादाबाद के पाकबड़ा और कांठ क्षेत्रों में तेंदुए को बार-बार देखा जा रहा है. वन विभाग ने इलाके में गश्त तेज कर दी है.
कांठ में तेंदुए का दिखना
सोमवार रात कांठ के चेतरामपुर मार्ग पर एक तेंदुआ Leopard अचानक ठेकेदार की कार के सामने आ गया और सड़क पर बैठ गया. तेंदुआ कुछ समय सड़क पर बैठा रहा, फिर गन्ने के खेत में चला गया. ठेकेदार रियाजुद्दीन ने तेंदुए की तस्वीर भी ली है.
पाकबड़ा में स्थिति
पाकबड़ा के गुरैठा गांव में भी तेंदुआ देखा गया है. गांव वालों ने वन विभाग को सूचना दी. वन विभाग ने पिंजरा लगा दिया है, लेकिन तेंदुआ अभी तक पकड़ा नहीं गया है. लोग तेंदुए के डर से खेतों में नहीं जा रहे हैं.
पहले भी सामने आईं है ऐसी घटनाएं
पिछले साल, पाकबड़ा-कैलसा रोड पर एक तेंदुआ वाहन की टक्कर से घायल हो गया था और मृत पाया गया. अन्य स्थानों पर भी तेंदुए मृत पाए गए हैं.
तेंदुआ प्रभावित क्षेत्र
कांठ तहसील के 22 गांव तेंदुआ प्रभावित क्षेत्र घोषित किए गए हैं. इन गांवों में तेंदुए की बार-बार sightings होती रहती हैं, जिससे क्षेत्र में डर फैला हुआ है. साथ ही बता दें, कि पुष्पेंद्र सिंह, डिप्टी वन रेंजर, ने लोगों से अपील की है कि यदि कहीं तेंदुआ दिखाई दे, तो 9759730666 पर सूचना दें और तेंदुए को न छेड़े.
ये भी पढ़ें: Ganesh Utsav के पहले बुधवार अपनाएं ये उपाय, पैसों से भर जाएगी आपकी भी झोली