Lucknow : लुलु मॉल में 3 महिलाओं ने दिया ज़बरदस्त चोरी को अंजाम

लखनऊ में लुलु मॉल के खुलने के बाद से यह लगातार चर्चाओं में बना हुआ है। हाल ही में, लुलु मॉल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है।

a day in lucknow,bharat samachar,bharat samachar tv,lu lu mall lucknow
Lucknow : लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में स्थित लुलु मॉल के अंदर कल्याण ज्वेलर्स शोरूम में चोरी की एक घटना घटी है। जानकारी के अनुसार, कल्याण ज्वेलर्स के स्टोर से दो सोने की बैंगल्स चोरी हो गई हैं।

दो बैंगल्स को चुराया

घटना की जानकारी के अनुसार, स्टोर मैनेजर ने बताया कि जब रात 9:00 बजे स्टोर बंद किया गया, तो स्टाफ की गिनती के दौरान दो बैंगल्स की कमी का पता चला। इसके बाद, स्टोर के कर्मचारियों ने बैंगल्स की स्कैनिंग की, जिससे पुष्टि हुई कि दो बैंगल्स गायब हैं। इन बैंगल्स का कुल वजन 43.76 ग्राम था।

यह भी पढ़ें : नोएडा में DM के एक्स अकाउंट से हुआ विवादित कमेंट, पकड़ा… 

CCTV फुटेज ने खोली पोल
स्टोर कर्मचारियों के अनुसार, घटना के दिन तीन महिलाएं बैंगल्स खरीदने आई थीं। इन महिलाओं ने दो बैंगल्स को चुपके से अपने साथ ले लिया और शोरूम से बाहर निकल गईं। इसके बाद, सीसीटीवी कैमरा फुटेज की जांच की गई, जिससे चोरी की घटना का पूरा खुलासा हुआ। सीसीटीवी फुटेज में महिलाएं बैंगल्स को छुपाते हुए देखी गईं। इस आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब वे आरोपित महिलाओं की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही हैं।
Exit mobile version