Bhaiyya Ji: सिनेमा जगत में अपनी दमदार एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाले मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की ‘भैया जी’ चार दिन बाद सिनेमाघरों में तहलका मचाने को तैयार है। बुधवार 20 मार्च को फिल्म का आधिकारिक टीजर रिलीज किया गया था। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी धोती और गमछे में देसी अवतार में नजर आएंगे। इस फिल्म को बिहार के सीतामढ़ी में शूट किया गया है। ‘भैया जी’ मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म है। टीजर में उनका गुस्सैल और हिंसक अंदाज देख फैंस भी फिल्म देखने को मजबूर हो जाएंगे।
हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज किया है। टीजर में मनोज तगड़े एक्शन सीन्स करते नजर आ रहे हैं। फिल्म में एक्टर का ये लुक दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। इस फिल्म का निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने मनोज के साथ ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ में भी काम किया था। मनोज बाजपेयी के साथ एक्ट्रेस जोया हुसैन, जतिन गोस्वामी और सुविन्द्र विक्की भी नज़र आने वाले हैं।
20 मार्च को रिलीज हुआ था Bhaiyya Ji का टीजर
एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का टीजर साझा किया है। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि “अब निवेदन नहीं, नरसंहार होगा… आ गई है भैयाजी की पहली झलक।”
View this post on Instagram
टीजर की शुरुआत घायल भैयाजी से हो रही है और कुछ गुंडे उनको घेरे हुए हैं, जो उन्हें मारना चाहते हैं। उनमें से एक आदमी भैया जी को मारने के लिए कहता है। लेकिन किसी में इतनी हिम्मत नहीं होती कि वह उन्हें मार सके। तभी वही शख्स जो मारने के लिए कहता है, उन पर रॉड से हमला करने वाला होता है, तो भैया जी उठ जाते हैं और उनके हमलावर अपनी जान बचाने के लिए भाग जाते हैं। मनोज के माथे से टपकता हुआ खून उन्हें खलनायक वाला लुक दे रहा है। अपूव सिंह कार्की द्वारा निर्देशित यह फिल्म 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें : Cuttputlli में रोमांस करने को लेकर हुई आलोचनाओं पर भड़की Rakul Preet कहा लोग चाहते हैं मनोरंजन