Maruti Swift CNG vs Tata Punch CNG, किसे खरीदने पर हर महीने होगी ज्यादा बचत?

अगर आप नई गाड़ी लेने का सोच रहे है, और Maruti Swift CNG और Tata Punch CNG के बीच किसी एक के बीच कन्फ्यूज है, तो ......

car

Maruti Swift CNG vs Tata Punch CNG : अगर आप नई गाड़ी लेने का सोच रहे है, और Maruti Swift CNG और Tata Punch CNG के बीच किसी एक के बीच कन्फ्यूज है, तो दोनों ही गाड़ियां ईंधन (FUEL) की बचत और किफायती कीमतों के कारण आकर्षक विकल्प हैं.

Maruti Swift CNG

अगर हम बात करें Maruti Swift CNG की तो इसकी माइलेज 30.9 किमी/किग्रा के आसपास है. यह एक लोकप्रिय हैचबैक है जिसमें CNG किट के साथ बढ़िया परफॉर्मेंस मिलती है. शुरुआती कीमत 7.8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. Swift CNG की मेंटेनेंस लागत भी comparatively कम है.

Tata Punch CNG

तो वहीं, Tata Punch CNG की बात करें तो टाटा पंच की माइलेज लगभग 26 किमी/किग्रा है. इसकी शुरुआती कीमत लगभग 7.1 लाख रुपये है. पंच का ग्राउंड क्लियरेंस और मजबूती इसे भारतीय सड़कों के लिए उपयुक्त बनाते हैं.

किसे खरीदने पर हर महीने होगी बचत?

हर महीने की बचत आपके चलने की दूरी और CNG की कीमत पर निर्भर करेगी. Swift CNG की माइलेज ज्यादा होने से यह लंबी अवधि में ज्यादा बचत कर सकती है. हालांकि, टाटा पंच की अधिक मजबूती और ग्राउंड क्लियरेंस के कारण यह खराब सड़कों पर बेहतर प्रदर्शन करती है.

ये है बेहतर OPTION

अगर आपका ध्यान बचत और माइलेज पर है, तो Maruti Swift CNG बेहतर OPTION हो सकता है. वहीं, ज्यादा मजबूत गाड़ी की जरूरत हो तो Tata Punch CNG चुन सकते हैं.

ये भी पढ़ें : पाने चाहते हैं, सुख-समृद्धि तो Parivartini Ekadashi के दिन कर लें ये काम, हासिल हो जाएगी भगवान विष्णु की कृपा

Exit mobile version