हरियाणा के नूंह में बीते दिनों हुए हिंसा के आरोपी मोनू मानेसर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने मोनू मानेसर को बोलेरो और क्रेटा में भेष बदलकर हिरासत में लिया। मानेसर को उस वक्त हिरासत में लिया गया जब वो मार्केट से जा रहा था। मानेसर को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वहीं हरियाणा पुलिस ने राजस्थान पुलिस को आरोपी मानेसर सौंप दिया है । मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस की सीआईए स्टाफ यानी क्राइम इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी ने हिरासत में लिया है।
मोनू को गिरफ्तारी के बाद नूंह कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भौंडसी जेल भेज दिया है। मोनू मानेसर पर भिवानी में हुए राजस्थान के नासिर-जुनैद हत्याकांड में शामिल होने का आरोप है। मानेसर पिछले 8 महीने से फरार था। मोनू की गिरफ्तारी का जानकारी मिलते ही राजस्थान पुलिस भी कोर्ट पहुंच। राजस्थान पुलिस को आरोपी मानेसर का ट्रांजिट रिमांड मिल गया। जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने उसे राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया।
आपकों बता दे कि हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा से पहले 2 वीडियो वायरल हुए थे। पहले वीडियो में मोनू मानेसर ने कहा था कि 31 जुलाई को वह ब्रजमंडल यात्रा में शामिल होगा। उसने लोगों को भी इस यात्रा में शामिल होने की अपील की थी। इसके बाद ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई। दोनों समुदाय के बीच पथराव और आगजनी हुई, जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गवाई।
वहीं राजस्थान पुलिस ने जिस मामले में मोनू मानेसर को अपनी हिरासत में लिया है। वो मामला 16 फरवरी 2023 की है, जब हरियाणा के भिवानी में बोलेरो गाड़ी में दो जली हुई लाशें मिलीं थीं। जांच में पता चला था कि ये लाशें राजस्थान के भरतपुर जिले के जुनैद और नासिर की थी। दोनों युवकों को जलाने का आरोप हरियाणा के कई गो-रक्षकों पर लगा था। लेकिन, इनमें सबसे चर्चित नाम मोनू मानेसर उर्फ मोहित यादव का था। इसे मामले में आज राजस्थान पुलिस ने मोनू मानेसर को हिरासत में लिया है।