MP: शिवलिंग बनाते समय 9 बच्चों की मौत, सागर में दीवार गिरने से हुआ बड़ा हादसा

8 Child Killed in Wall Collapse: मध्य प्रदेश के सागर में दीवार गिरने से मलबे में दबकर 8 बच्चों की मौत हो गई. चार बच्चे घायल भी हैं. ये बच्चे हरदयाल मंदिर के पास बैठकर मिट्टी का शिवलिंग बना रहे थे, तभी अचानक दीवार गिर गई. मलबे में दबकर 8 बच्चों की मौत हो गई.

MP

MP: 8 Child Killed in Wall Collapse: मध्य प्रदेश के सागर के शाहपुर में एक मकान की दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत हो गई। मरने वाले ज्यादातर बच्चे 10 से 14 साल के बीच के हैं। ये बच्चे शाहपुर में हरदौल बाबा मंदिर के पास शेड लगाकर मिट्टी के शिवलिंग बना रहे थे। तभी मकान की दीवार गिर गई और शेड के नीचे शिवलिंग बना रहे बच्चे इसकी चपेट में आ गए। फिलहाल घायल बच्चों में से एक को दमोह और बाकी को सागर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

वहीं, MP के सीएम मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि सागर जिले के शाहपुर में भारी बारिश के कारण जर्जर मकान की दीवार गिरने से 9 मासूम बच्चों की मौत की खबर सुनकर मन दुखी है। जिला प्रशासन को घायल बच्चों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। मासूम बच्चों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मृतक बच्चों के परिजनों को सरकार की ओर से 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

क्या बताया जिला प्रशासन ने?

सागर जिले के कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि मलबे में दबने से 9 बच्चों की मौत हो गई है। घायलों का इलाज किया जा रहा है। घटनास्थल से सारा मलबा हटा दिया गया है। सीएम के आदेश पर प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरदौल बाबा मंदिर में कुछ निर्माण कार्य चल रहा था। वहां एक धार्मिक कार्यक्रम का भी आयोजन हो रहा था। मंदिर परिसर में कई लोग मौजूद थे। तभी यह हादसा हुआ। मंदिर की दीवार गिरने से बच्चे मलबे में दब गए। स्थानीय लोगों ने बच्चों को दीवार के नीचे से निकाला और अस्पताल पहुंचाया। तब तक कई बच्चों की मौत हो चुकी थी।

Vasundhara Raje : ‘पद और मद स्थाई नहीं होते…’ राजनीति के उतार चढ़ाव पर बोली वसुंधरा राजे

Exit mobile version