बिजनसमैन को मिली मारने की धमकी…रोहित गोदारा बताकर मांगे करोड़ो

बिजनेसमैन को मिली जान से मारने की धमकी। पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत बताया कि पहले शख्स ने दी धमकी फिर व्हॉट्सएप पर ऑडियो मैसेज मे अपना नाम बताया रोहित गोदरा.

New Delhi

New Delhi : दिल्ली के फर्श बाजार क्षेत्र में एक बिजनेसमैन से 10 करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग किए जाने की खबर सामने आने से हड़कंप मच गया है। यह धमकी कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम पर दी गई है. बता दें कि रोहित गोदारा लॉरेंस बिश्नोई का खास आदमी है जो फिलहाल अभी अमेरिका रह रहा है ।

मारने की दी धमकी

बता दें, पीड़ित ने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई औऱ पुलिस को बताया कि पहले तो शख्स ने कॉल की फिर उससे आपत्तिजनक तरीके से बात की और उसे जान से मार देने की भी धमकी दी। इसके बाद शख्स ने उसे व्हॉट्सएप पर ऑडियो मैसेज भेजे जिसमे शख्स ने खुद को रोहित गोदारा होने का दावा किया, उसने कहा कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आदमी है। शख्स ने जिस नंबर से मैसेज किया था, वह विदेश का नंबर था।

Delhi पुलिस नें एफआईआर दर्ज कर ली है कि रोहित गोदारा ने बिसनेसमैन को धमकी दी है कि वह अगर 10 करोड़ रुपये की एक्सटोर्शन नहीं दिया तो उसे और उसके परिवार के सभी सदस्य को जान से मार दिया जाएगा। लेकिन  पुलिस ने अभी यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि धमकी देने वाला शख्स रोहित गोदारा ही है या फिर कोई ओर।

यह भी पढ़े : बरसात में सांपों को रखना है घर से दूर तो जल्द अपना लें ये आसान उपाय 

कौन है रोहित गोदारा

रोहित गोदारा का नाम देश के मोस्ट वॉन्टेंड लोगों की लिस्ट में शामिल है, गोदारा ने राजस्थान में हुए घोघामेड़ी हत्याकांड को भी  मे भी उसका नाम आया था। हाल ही में गोदारा ने एक पंजाबी गायक की कोठी पर गोली चलवाई थी।

(यह खबर सूफिया ताहिर इन्टर्न द्वारा की गई है)

Exit mobile version