दूषित पानी और प्रशासन की ऐसी करामात,ग्रेटर नोएडा की पूरी सोसायटी बीमार।

G. Noida News: ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दूषित पानी की वजह से 200 से भी ज्यादा लोग प्रभावित हुए। इसकी सूचना मिलने से प्रशासन में हड़कंप मचा। जिसके बाद प्रशासनकर्मी मौके पर सोसायटी पहुंचे। प्रशासनकर्मीयों ने लोगो को दिलासा देते हुए मंगलवार को जांच के कैंप लगाने की बात कहीं। दूषित पानी से अधिकतर छोटे बच्चे प्रभावित हुए।

Noida

G. Noida News: ग्रेटर नोएडा की सुपरटेक  इको-विलेज 2 सोसायटी  में बड़ी तादात में लोग दूषित पानी के कारण बीमार हो गए हैं। लोगो को उलटी, दस्त, बुखार जैसी बीमारीयों का सामना करना पड़ रहा है। सोसायटी में बड़ी संख्या में लोग बीमार हुए है। इसमे ज्यादातर बच्चे प्रभावित हुए। करीब 200 से भी ज्यादा लोग प्रदूषित पानी के कारण बीमार हो गए है।

डॉक्टरो का कहना है कि यह समस्या पानी में इंफेक्शन की वजह से हुई है। (Noida) फिलहाल अभी पीड़ितो को दवाई दे दी गई है और इसकी सूचना मिलने पर स्वास्थ विभाग कर्मी सोसायटी पहुचें और मामले की जांच में जुट गए।

 क्या कहा निवासियों ने

सोसायटी के लोगो ने बताया कि एक के बाद एक सोसायटी के अधिकतर लोग बीमार हो रहे थे। इसमे लोगो को तेज बुखार, पेट दर्द, दस्त और उलटी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। और इस समस्या से अधिकतर बच्चे प्रभावित हो रहे है।

यह भी पढ़े : क्यों नहीं थम रही Elvish yadav की मुश्किलें, ED ने फिर से पूछताछ के…

सोसायटी के एक निवासी ने बताया कि उनका बेटा बाहर से आया और अचानक उसकी तबियत खराब होने लगी और थोड़ी देर मे उनके छोटे बेटे की भी तबियत बिगड़ने लगी, उन्होने आगे बताया कि जब वह रात ऑफिस आए तो अचानक से उनका भी पेट दर्द करने लगा।जिसके बाद सोसायटी के निवासीयों ने आपस मे बात की तो पता लगा कि सोसायटी के करीब 200 से भी ज्यादा लोग इस समस्या से जूझ रहे है।

हरकत में आया प्रशासन

इस समस्या की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ विभाग (Noida) की टीम मौके पर सोसायटी पहुंची जिसके बाद पीड़ितो को दवाइयां दी गई। इसके अलावा  मंगलवार को स्वास्थ विभाग की ओर से सोसायटी में जांच के लिए कैंप लगाए जाएंगे। और साथ ही इस मामले की जांच भी की जाएगी।

Exit mobile version