Online Scam: गलती से खाते में आ गया पैसा, खुश होने की जरुरत नहीं, आप हो सकते है ठगी के शिकार

online bank fraud

काम की खबर: कुछ ऐसी गलतियां जो आपको नही करनी चाहिए. अगर आप आज ही से इन गलतियों को करना बंद कर देंगे तो आप कभी भी ठगी के शिकार Online Scam बनने से बच सकते हैं. ठगी करने वाले नए-नए खोज कर लाते रहते हैं, गलती से अगर कोई अनजान व्यक्ति आपके अकाउंट में पैसे भेज देता है तो आप खुश मत हो जाइएगा. हो सकता है ठगी का शिकार बनने का अगला नंबर आपका हो. ऐसे में आप हमेशा सर्तक रहने की जरुरत है.

कैसे करते हैं ठगी

ठगी करने Online Scam वाले हर दिन लोगों को ठगने के लिए अलग-अलग तरीके खोज रहे हैं. अगर कभी गलती से आपके भी बैंक खाते में किसी ने पैसे भेज दिए तो खुश होने की आवश्यकता नहीं है. लेकिन इसी के बाद तो ठगों का असली खेल शुरू होता है.

पैसा भेजने के बाद फिर ठग अपने पैसा वापस मांगने लगते हैं, और अपने जाल में फंसाकर यह लोग आपके बैंक की जानकारी और ओटीपी को चुरा लेते हैं. हम लोग जाने-अनजाने में बैंक के डिटेल्स देने की गलती कर देते हैं और हमारी यह गलती हम पर ही भारी पड़ जाती है और आगे चलकर इस कदर हम लोगों फस जाते है कि ठगी करने वाले आसानी से हमारा पैसा बैंक के खाते से उड़ा ले जाते हैं.

यह भी पढ़े: अपने आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल पर लगाना है रोक, कुछ आसान स्टेप्स में करे लॉक, जानिए कैसे

SCAM से बचने की ट्रिक

 

Exit mobile version