Prayagraj: कोर्ट ने स्पा सेंटर से गिरफ्तार हुए आरोपियों को भेजा जेल, 13 लड़कियां और 7 लड़के शामिल

प्रयागराज के स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट के मामले मे गिरफ्तार हुए आरोपियों को कोर्ट ने दो दिनो के लिए जेल भेजने का आदेश दिया है। इसमें एक विदेशी महिला भी शामिल है।

Prayagraj

Prayagraj News: प्रयागराज के पॉश इलाके सिविल लाइंस में चार स्पा सेंटर्स की आड़ में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चल रहा था। इसका खुलासा हाल ही में यूपी पुलिस ने देर रात छापेमारी के दौरान किया। पुलिस ने छापेमारी के दौरान वहां से करीब 20 लोगों को हिरासत में लिया।

इसमे 13 लड़कियां और 7 लड़के शामिल है। पुलिस ने रैकेट का पर्दाफाश करते हुए सभी आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया और देर शाम आरोपियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया।

सभी आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड

जिसके बाद मजिस्ट्रेट हेमलता ने रिमांड की मंजूरी दी और कोर्ट ने सभी आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। आरोपियों को नैनी सेंट्रल जेल भेजा गया। अब अगली पेशी 3 सितंबर होगी। बता दें, कि सिविल लाइन थाना (Prayagraj) की पुलिस ने रोडवेज के पास के मौजुद पी स्क्वायर मॉल में मौजूद चार स्पा सेंटर्स पर छापा मारा था।

यह भी पढ़े: पुलिस भर्ती मामले में मथुरा से 2 लोग गिरफ्तार, 46 मार्कशीट समेत कई फर्जी आईडी जब्त

सेक्स रैकेट का पर्दाफ़ाश किया। पुलिस ने वहां से आपत्तिजनक हालत में 13 लड़कियों और 7 लड़कों को पकड़ा था। लघु उद्योग विभाग से सभी स्पा सेंटर्स को लाइसेंस मिला हुआ था।

एक विदेशी महिला भी शामिल

गिरफ्तार किए गए लोगो में एक योगांडा की विदेशी महिला भी शामिल है, पूछताछ में पता लगा कि उसका मेडिकल वीज़ा जनवरी 2022 में ही समाप्त हो गया था।

इन सभी स्पा सेंटर्स की शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई शुरु की और देर रात छापेमारी की, छापेमारी में वहां से कई आपत्तिजनक वस्तुएं मिली है। पुलिस ने सभी वस्तुओं को बरामद कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

 

Exit mobile version