Rahul Gandhi : बीजेपी ने देश में बिछाया बेरोज़गारी का जाल, हरियाणा में डंकी बने युवाओं को देख राहुल ने साधा निशाना

हरियाणा में कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर सभी पार्टियों ने पूरी तैयारी कर ली है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी हरियाणा के लोगों से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा किया। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने बीजेपी सरकार पर कड़ा प्रहार किया और बताया कि हरियाणा के युवा क्यों "Dunki" हो रहे हैं।

haryana assembly election 2024, haryana election 2024

Rahul Gandhi : हरियाणा में पिछले 10 सालों से बीजेपी सत्ता पर राज कर कर रही है. उससे पहले यहां कांग्रेस का बोलबाला था. अब विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और इस बार कहा जा रहा है कि कांग्रेस सत्ता में वापसी कर सकती है. इसी बीच राहुल गांधी ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया और बीजेपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लंबा कैप्शन लिखा.

राहुल गांधी ने लिखा, ‘भाजपा द्वारा फैलाई गई ‘बेरोजगारी की बीमारी’ की कीमत लाखों परिवार अपनों से दूर हो कर चुका रहे हैं. अमेरिका यात्रा के दौरान हरियाणा के उन युवाओं से मुलाकात हुई जो घर परिवार से दूर खुद को पराए मुल्क में खपा रहे हैं. भारत लौटने पर जब उनके परिवार से मिला तो उनकी आंखें दर्द से छलक उठी. अवसरों के अभाव ने बच्चों से उनके पिता और बुजुर्गों से उनके बुढ़ापे का सहारा दूर कर दिया है.’

‘भाजपा ने फैलाई बेरोज़गारी’, राहुल का ट्वीट

राहुल गांधी ने आगे लिखा कि पिछले 10 सालों में भाजपा ने हरियाणा समेत पूरे देश के युवाओं से रोजगार के अवसर छीनकर उनके साथ गंभीर अन्याय किया है। टूटे हुए भरोसे और निराश मन से मजबूर होकर युवा ‘यातनाओं की यात्रा’ करने पर मजबूर हैं। अपने देश और अपनों से दूर ये प्रवासी पंछी अगर अपने ही देश में जीविका कमाने का अवसर पाएं, तो कभी अपना वतन नहीं छोड़ेंगे। हमारा संकल्प है कि कांग्रेस की सरकार बनते ही हम हरियाणा में ऐसी व्यवस्था बनाएंगे, जिसमें युवाओं को अपने सपनों को पूरा करने के लिए अपनों से दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा, और 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। इसके बाद यह साफ हो जाएगा कि किस पार्टी की रणनीति सफल रही। देखना दिलचस्प होगा कि हरियाणा की जनता एक बार फिर भाजपा सरकार पर भरोसा जताती है या इस बार कांग्रेस जीत हासिल करती है। हालांकि यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है, लेकिन अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी मैदान में है, जिसने सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं।

Exit mobile version