Parliament : Rajya Sabha में बहुमत से 4 सीटें दूर NDA, ऊपरी सदन में भी पिछड़ रही कांग्रेस

Rajya Sabha: NDA is 4 seats away from majority in Rajya Sabha, Congress is lagging behind in the upper house of Parliament too.

नई दिल्ली। Rajya Sabha  के लिए मंगलवार को आए चुनाव के नतीजों के बाद राज्यसभा में सीटों का समीकरण बदल गया है। संसद के ऊपरी सदन में अप्रैल में खत्म हो रही 56 सीटों के कार्यकाल के मतदान हुए। जिसमें बीजेपी और उसके गठबंधन को 30 सीटें जबकि कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों को 26 सीटों पर सफलता मिली। नए परिणाम के बाद राज्यसभा में सीटों को लेकर जहां एक ओर कांग्रेस का समीकरण बिगड़ गया वहीं दूसरी ओर बीजेपी में राज्यसभा में बहुमत के काफी नजदीक हैं। वर्तमान में ऊपरी सदन में 97 सीटों पर बीजेपी और उसके समर्थित सदस्य हैं। यह संख्या अप्रैल में यह संख्या 117 सीटें हो जाएगी।

Rajya Sabha का गणित 

राज्यसभा में सीटों की संख्या कुल 250 हो सकती है। जिसमें राज्यसभा में अभी 245 सदस्य है। इसमें 12 सीटों पर राष्ट्रपति द्वारा सदस्यों को मनोनीत किया जाता। वर्तमान में 5 सीटें खाली हैं। जिसके बाद बहुमत के लिए कुल 121 सीटें चाहिए और हाल में हुए चुनाव के नतीजों के बाद एनडीए की कुल 117 सीटें हो जाएगी। जिसका सीधा मतलब है कि एनडीए गठबंधन बहुमत से सिर्फ 4 सीटें दूर हैं। ज्ञात हो की Rajya Sabha  में फिलहाल बीजेपी से 6 नामांकित सांसद शामिल हैं।

15 राज्यों के 56 सीटों पर बीजेपी को फायदा

27 फरवरी को हुए राज्यसभा के 56 सीटों पर चुनाव में बीजेपी को 30 सीटों पर सफलता मिली। 15 राज्यों के राज्यसभा के 56 सीटों पर 41 सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं। जबकि 15 सीटों के लिए यूपी, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में मतदान के जरिए परिणाम निकले। मतदान वाले 15 सीटों में बीजेपी ने यूपी की 10 सीटों में 8, कर्नाटक की 4 सीट में 1 और हिमाचल प्रदेश के 1 सीट पर पार्टी को सफलता मिली। वहीं कर्नाटक के 3 सीटों में कांग्रेस और यूपी के 2 सीटों पर सपा को सफलता मिली।

वर्तमान में किस पार्टी के पास कितनी सीट?

Rajya Sabha  में फिलहाल सबसे ज्यादा सीट बीजेपी के पास है। सीटों के हिसाब से

Exit mobile version