प्राण प्रतिष्ठा के लिए राम लला के मूर्ति का चयन, प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगिराज द्वारा तराशी गई है प्रतिमा

अरुण योगीराज Ram Lala's statue selected for consecration, the statue has been carved by famous sculptor Arun Yogiraj.

लखनऊ। 22 जनवरी को अयोध्या में होने प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए राम लला के मूर्ति का चयन कर लिया गया है। इसके लिए कर्नाटक के प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगिराज द्वारा बनाई गई राम लला की मूर्ति का चयन किया गया है। केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्विटर पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।

तीन मूर्तियों में एक का चयन 

ज्ञात हो की राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए ट्रस्ट द्वारा राम लला के तीन मूर्तियों का चयन किया गया। जिसमें से एक मूर्ति को मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित किया जाना है। इन मूर्तियों में फाइनल मूर्ति का चयन मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों के आपसी सहमति और एकमत के आधार पर किया जाना था। लेकिन किसी भी मूर्ति को लेकर आपसी सहमति नहीं हो पाई, जिसके बाद मतपत्र द्वारा सदस्यों से राय पूछी गई। जिसके बाद इस मूर्ति को प्राणप्रतिष्ठा के लिए चयन किया गया है।

ये भी पढ़ें ; अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की रूप रेखा तय, चप्पे चप्पे पर रहेगी मजबूत सुरक्षा व्यवस्था

सोशल मीडिया के जरिए जानकारी

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी  दी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “जहां राम हैं, वहां हनुमान हैं. अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्ति का चयन फाइनल हो गया है. हमारे देश के फेमस मूर्तिकार, हमारे गौरव अरुण योगिराज जी द्वारा बनाई गई भगवान राम की मूर्ति अयोध्या में स्थापित की जाएगी.”

22 जनवरी को होगा प्राण प्रतिष्ठा 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे। वो इस दौरान मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। प्राण प्रतिष्ठा के लिए चुनी गई इन मूर्तियों को प्रख्यात स्कल्पचर आर्टिस्ट अरुण योगीराज ने छह माह के कठोर परिश्रम से तैयार किया है।

Exit mobile version