नई दिल्ली. देश के 6 राज्यों के 7 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव के लिए मतगणना हो रहे हैं. इसमें यूपी का बहुचर्चित घोसी सीट भी शामिल है. कई राजनीतिक विशेषज्ञ का कहना है कि विपक्षी महागठबंधन INDIA और केंद्र की सत्ताधारी दल NDA का ये सीधा मुकाबला है. अब देखना ये है कि 7 विधानसभा सीटों के उपचुनाव नतीजे दिशा में जाने वाले हैं.
यूपी के घोषी में सपा की बड़ी बढ़त
यूपी के घोषी उपचुनाव में मतदान लगातार जारी है. यहां से राज्य की पूर्ववत समाजवादी सरकार लगातार बढ़त बनाए हुए है. 15वें राउंड के बाद सपा से सुधाकर सिंह ने भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान से 20 वोटों से आगे चल रहे हैं.
उत्तराखंड में भाजपा प्रत्याशी आगे
उत्तराखंड के बागेश्वर उप चुनाव की बात करें तो यहां पर 12वें राउंड का मतदान हो चुका है. यहां से भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास करीब 2500 वोटों से आगे हैं.
बंगाल के धूपगड़ी से बीजेपी आगे
अगर पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के धूपगड़ी विधानसभा सीट की बात करें तो यहां से बीजेपी उम्मीदवार ने बढ़त बनाई है. दो चरणों की गणना के बाद तापसी रॉय करीब 1000 मतों से आगे चल रही थी.
झारखंड के गिरिडीह में रूझान
झारखंड के गिरिडीह जिले के डुमरी विधानसभा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 1,314 वोटों से आगे चल रही थी.
केरल से यूडीएफ प्रत्याशी की जीत
केरल के पुथुपल्ली निर्वाचन क्षेत्र में शुक्रवार सुबह में हुई. यहां पर विपक्षी गठबंधन के प्रत्याशी यूडीएफ उम्मीदवार जांडी ओमन ने जीत हासिल की. उन्होंने अफने निकटतम एलडीएफ और भाजपा उम्मीदवार को हराया.
त्रिपुरा के दोनों सीटों पर भाजपा की जीत
त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले में दो सीटों पर उपचुनाव हुए थे. यहां पर धनपुर और बॉक्सनगर सीटों के नतीजे शुक्रवार को आए. निर्वाचन आयोग के मुताबिक भाजपा के तफ्फजल हुसैन ने बॉक्सनगर से 30,237 मतों से और धनपुर सीट पर भाजपा प्रत्याशी बिंदू देबनाथ ने 18,871 मतों से जीत हासिल की.