Swami Lalitanand Giri Blessings: 6 जुलाई वर्मा परिवार के लिए बेहद खास दिन था। इस दिन परिवार ने अपने पुत्र आदितेश्वर वर्मा का प्रथम जन्मदिवस धार्मिक और आध्यात्मिक वातावरण में पूरे श्रद्धा भाव से मनाया। दिन की शुरुआत गौ सेवा से हुई और इस अवसर पर भारत माता मंदिर, हरिद्वार के प्रमुख महंत व निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि जी महाराज स्वयं वर्मा निवास पधारे। स्वामी जी ने बालक आदितेश्वर को अपना दिव्य आशीर्वाद प्रदान किया। इस दौरान डॉ. अभिषेक वर्मा ने स्वामी जी का पूजन कर आशीर्वाद लिया और सनातन धर्म के प्रति अपनी आस्था प्रकट की।
सनातन धर्म के प्रति डॉ. अभिषेक वर्मा की अटूट श्रद्धा
Swami Lalitanand Giri जी महाराज के समक्ष डॉ. अभिषेक वर्मा ने कहा, “भारत हमारी माँ हैं और सनातन हमारे पिता तुल्य। हम इसके संरक्षण के लिए अपना सब कुछ अर्पित करने को तत्पर हैं।” उन्होंने स्वामी जी के सनातन ज्ञान और उनके आशीर्वाद को अपने परिवार के लिए दुर्लभ सौभाग्य बताया। अभिषेक वर्मा का राष्ट्र और धर्म के प्रति यह समर्पण स्वामी जी समेत उपस्थित सभी लोगों को अत्यंत प्रभावित कर गया।
स्वामी ललितानंद गिरि जी का आशीर्वचन
Swami Lalitanand Giri जी महाराज ने अपने आशीर्वचनों में कहा, “भारत को फिर से विश्वगुरु बनाने के लिए हमें सनातन मूल्यों, अपनी परंपराओं और सांस्कृतिक विरासत को सहेजते हुए आगे बढ़ना होगा। डॉ. अभिषेक वर्मा जैसे राष्ट्रनिष्ठ व्यक्तित्व नई पीढ़ी को सही दिशा दिखा रहे हैं। ऐसे परिवारों से ही भारत का भविष्य उज्ज्वल होगा।”
धर्म, संस्कृति और राष्ट्रप्रेम का संगम
इस आयोजन में धर्म, संस्कृति और राष्ट्रप्रेम का अद्भुत संगम देखने को मिला। पूरे कार्यक्रम में धार्मिक मंत्रोच्चार, गौ सेवा और सनातन संस्कारों की अनुपम छटा बिखरी रही। वर्मा परिवार के इस भावपूर्ण आयोजन में स्वामी जी का मार्गदर्शन सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बनकर सामने आया।