बच्चों की परेशानी हुई खत्म! Teachers Day पर ऐसे करें विश, बन जाएगा टीचर का दिन

Teachers Day : हर साल 5 सितंबर को देश में टीचर्स डे मनाया जाता है. इस दिन बच्चे अपने पसंदीदा टीचर को कुछ न कुछ खास तोहफा देते हैं.

Teacher Day

Teachers Day Special : 5 सितंबर यानी के टीचर्स डे इस दिन बच्चे अपने फेवरिट टीचर को गिफ्ट देते हैं, तो कुछ बच्चे इस दिन को खास बनाने के लिए उन्हें खास मैसेज भी भेजते हैं. अगर आपकी भी अपने फेवरिट टीचर को खास तरीके से विश करना चाहते हैं तो ये खास मैसेज भेजें.

 

ऐसे बनाए खास

गुमनामी के अंधेरे में था, पहचान बना दिया. दुनिया के गम से मुझे,अ नजान बना दिया. आपकी ऐसी कृपा हुई, गुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया.

 

खास शायरी

दिया ज्ञान का भंडार, किया भविष्य के लिए तैयार, जो किया आपने उसका उपकार, नहीं शब्द मेरे पास आपके आभार के लिए.

 

खींचता था उलटी-सीधी लकीरें, आपने मुझे सिखाया कलम चलाना, ज्ञान का दीप जला मन में मेरे, अज्ञान के तमस को मिटाया!

 

रोशनी दिखाते हैं आप, नए रास्ते दिखाते हैं आप, सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं, जीवन जीना भी सिखाते हैं आप.

Exit mobile version