जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार यानी 13 सितंबर को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षा बल के तीन अधिकारी शहीद हो गए थे। जिसके बाद से पूरे में आतंकियों को लेकर गुस्सा देखा जा रहा है। वहीं गुरुवार यानी 14 सितंबर को अनंतनाग जिले में सेना का सर्च ऑपरेशान जारी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि अनंतनाग में लश्कर-ए-तैयबा के दो जवानों को घेर लिया है।
आपकों बता दे कि बुधवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर, एक मेजर और एक पुलिस उपाधीक्षक शहीद हो गए थे। वही कुछ सैनिक लापता हैं।
आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के छद्म समूह प्रतिबंधित रेजिस्टेंस फ्रंट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों का मानना है कि, ये उन्हीं आतंकवादियों का समूह है, जिन्होंने चार अगस्त को कुलगाम जिले के हलाण वनक्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाके में सेना के जवानों पर हमला किया था, जिसमें तीन जवान शहीद हो गए थे।