तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि के सनातन धर्म का उन्मूलन करने के बयान का विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। अब UBT शिवसेना ने इस बयान की आलोचना की है। संजय राउत ने कहा कि उदयनिधि के इस बयान से देश के 90 करोड़ लोगों की भवनाएं आहत हो सकती हैं।
महाराष्ट्र: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि के सनातन धर्म पर विवादित बयान की बीजेपी से लेकर विपक्षी पार्टियों के नेता भी आलोचना कर रहे हैं। UBT शिवसेना के नेता संजय राउत ने भी बयान की निंदा की, उन्होंने कहा कि उदयनिधि के इस बयान से 90 करोड़ लोगों की भवनाएं आहत हो सकती है। किसी भी मंत्री को इस तरह के बयान देने से बचना चाहिए।
उदयनिधि पर भड़के संजय राउत
संजय राउत ने कहा, “उदयनिधि स्टालिन एक मंत्री हैं और उनके बयान का कोई समर्थन नहीं करेगा। उनको इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए। यह DMK के विचार हो सकते हैं। हमारे देश में 90 करोड़ हिंदू के साथ अलग-अलग धर्मों के लोग रहते हैं। इस बयान से पूरे देश का माहौल खराब हो गया है। एम. के. स्टालिन बड़े नेता हैं। अगर उनके सलाहकार थोड़ा बचकर बयान दें तो गठबंधन में रुकावट नहीं आएगी।”
उदयनिधि और प्रियंक खरगे पर FIR दर्ज
सनानत धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियंक खरगे के खिलाफ उत्तर प्रदेश के रामपुर में एफआईआर दर्ज की गई है।
पलानीस्वामी ने DMK पर उठाए सवाल
वहीं ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के महासचिव ई के पलानीस्वामी ने उदयनिधि के बयान को लेकर कहा कि DMK ने कोई काम नहीं किया है, इसलिए मुद्दा भटकाने के लिए जान-बूझकर इस तरह का बयान दिया है। पलानीस्वामी ने कहा कि DMK ने राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद और द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ मतदान किया और समानत की बात कर रहे हैं।