‘हिन्दु’ की पिटाई पड़ी महंगी, सीएम के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ ने पहनाई ‘हथकड़ी’

कनाडा के ब्रैम्पटन में े हिंदू मंदिर परिसर में खालिस्तान समर्थकों ने हिन्दुओं पर हमले को अंजाम दिया। इस मामले पर कनाडा में मौजूद हिंदू समुदाय के लोग एकजुट होकर इस हिंसा का विरोध कर रहे हैं।

लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। कनाड़ा में खलिस्तानियों ने हिन्दुओं पर हमला कर दिया। मंदिरों में तोड़फोड़ की। जवाब में हिन्दुसभा के लोग भी सड़क पर उतर आए और बंटेंगे तो कंटेंगे का नारा लगाकर सनसनी मचा दी। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया। कईयों को अरेस्ट भी किया। पर सीएम योगी आदित्यनाथ के नारे ‘बंटेंगे तो कंटेंगे’ का असर कनाड़ा में दिखाई दिया। सरकार ने लाठीचार्ज करने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के साथ ही जांच के आदेश दिए हैं।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में चरमपंथियो कनाडाई हिन्दू भक्तों पर हमला कर दिया। भक्त उस वक्त मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना के लिए आए हुए थे। चरमपंथियो ने हिन्दू भक्तों को पीटा और मंदिर परिसर पर तोड़फोड़ की। जिसको लेकर हिन्दु संगठनों ने विरोध-प्रदर्शन किया। पुलिस ने हिन्दु युवाओं के साथ मारपीट की। जिसके कई वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रह हैं। पुलिस एक युवक को बेहरमी से पीटने के बाद अरेस्ट भी कर लिया।

जानें क्या है वायरल वीडियो में

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हिंदुओं पर हमले से आहत एक लड़के ने जब इसके खिलाफ प्रदर्शन में भाग लिया तो कनाडाई पुलिस ने न सिर्फ उसे पकड़ा, बल्कि उसे पकड़कर जमीन पर गिराया। हाथ पैर बांधने की कोशिश की। युवक के मुंह को अपने पंजो में जकड़कर उसे जमीन में रगड़ दिया। वायरल वीडियो में तीन पुलिसकर्मी देखे जा सकते हैं, जो एक लड़के को जकड़े हुए हैं। उनमें से एक पुलिस वाला लड़के के ऊपर बैठा हुआ है तो वहीं दो पुलिस वालों ने लड़के को जमीन में रगड़ रहा है। पूरे प्रकरण पर कनाडा की सरकार ने दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

और ’बंटेंगे तो कटेंगे’ जैसे नारे लगाए गए

वहीं, कनाडा में मौजूद हिंदू समुदाय के लोग एकजुट होकर इस हिंसा का विरोध कर रहे हैं। हिंदुओं ने वहां एकजुट होकर ’सबको एक होना पड़ेगा’ और ’बंटेंगे तो कटेंगे’ जैसे नारे लगाए गए। ब्रैम्पटन मंदिर के पुजारी ने हिंदू समुदाय से एकजुट होकर रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों को एक रहने की जरूरत है। हम एकजुट रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। वहीं, मंदिर परिसर में मौजूद लोगों ने ’भारत माता की जय’ के नारे लगाए। हिन्दुओं ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि हमसब को मतभेद भुलाकर एक होना होगा। कट्टरपंथी ताकतों से मुकाबला करना होगा। अगर हम एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे।

उग्रवाद के उदय को उजागर करती है घटना

पुजारी ने कहा कि यह हमला सिर्फ हिंदू सभा पर नहीं है, बल्कि दुनिया के हिंदुओं पर हमला है। हम किसी का विरोध नहीं करते, लेकिन कोई हमारा विरोध करते है तो…। उसके बाद लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। वहीं कनाडाई सांसद चंद्र आर्य ने भी घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि कनाडा में चरमपंथियों ने लाल लकीर पार कर दी है। यह घटना कनाडा में उग्रवाद के उदय को उजागर करती है। कनाडा में अब हिन्दुओं पर हमले बड़ गए हैं। सरकार को ऐसे चरमपंथी संगठनों पर नकेल कसनी चाहिए। पहले कनाडा एक शांत देश था, पर अब यहां के हालात बहुत खराब हो रहे हैं।

पीएम जस्टिन ट्रूडो ने जाहिर की चिंता

इस घटना पर पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भी चिंता जाहिर की। ट्रूडो ने कहा कि हर कनाडाई को अपनी आस्था का पालन स्वतंत्र रूप से और सुरक्षित तरीके से करने का अधिकार है। पीएन ट्रूडो ने एक्स पर लिखा, ‘ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में आज हुई हिंसा अस्वीकार्य है। हर कनाडाई को अपने धर्म का पालन स्वतंत्र रूप से और सुरक्षित तरीके से करने का अधिकार है। समुदाय की सुरक्षा और इस घटना की जांच करने के लिए तेजी से प्रतिक्रिया देने के लिए पील क्षेत्रीय पुलिस को धन्यवाद।

भारतीय उच्चायोग का बयान भी आया

इस मामले पर में भारतीय उच्चायोग का बयान भी आया है। उच्चायोग ने कहा कि ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के साथ मिलकर आयोजित कांसुलर कैंप के बाहर भारत विरोधी तत्वों द्वारा हिंसक व्यवधान देखा गया है। ये बेहद निराशाजनक है। हम भारतीय नागरिकों सहित आवेदकों की सुरक्षा के लिए भी बहुत चिंतित हैं, जिनकी मांग पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने भी घटना की निंदा करते हुए कनाडा सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की है।

आगरा में सीएम ने दिया था नारा

बता दें, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आगरा दौरे पर थे। इस मौके पर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया था। तब उन्होंने कहा था कि एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। ‘बंटेंगे तो कटेंगे’। सीएम योगी का ये नारा अब देश के गांव-गांव, शहर-शहर गूंज रहा है। कनाडा के साथ ही बांग्लादेश में भी इस नारे का शोर सुनाई दिया। सोशल मीडिया पर भी यूजर्स कनाडा और बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर कमेंट लिखने के साथ ही सीएम योगी के नारे की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।

Exit mobile version