UP police constable exam: उत्तर प्रदेश में पुलिस सिपाही के 60000 खाली पदों को भरने के लिए पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित कराई गई है। इसी के साथ पिछले हफ्ते से चल रही परीक्षा शनिवार को समाप्त हुई। परीक्षा के अंतिम दिन राज्य के 67 जिलों के 1,174 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई।
यूपी सरकार का दावा सबसे बड़ी परीक्षा
उत्तर प्रदेश सरकार ने इस परीक्षा (UP police constable exam) को सबसे बड़ी और इतिहासिक होने का दावा किया है परिक्षाओं के चलते सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नज़र रखी गई और इसी के साथ परीक्षा का आखिरी पेपर शनिवार को था।
ये परीक्षा 5 दिन तक चली और इस परीक्षा का शेड्यूल तारीख 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को तय किया गया था। इन पांच दिनों मे 32 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। राज्य के सीएम योगी ने परीक्षा के समापन के बाद राज्य की पुलिस प्रशासन और परीक्षार्थियों को बधाई दी हैं।
यह भी पढ़े: जबलपुर से हैदराबाद जा रही इंडिगो को मिली बम से उड़ाने की धमकी, फ्लाइट डायवर्ट
सीएम योगी ने रिएग्जाम कराने का आदेश
पिछली बार ये परीक्षा फरवरी मे आयोजित की गई थी लेकिन छात्रों ने पेपर लीक होने का दावा किया था और रिएग्जाम कराने की मांग की थी। जगह-जगह छात्र धरने पर बैठ रहे थे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए परीक्षा को रद्द कर दिया था और कहा कि पुलिस पदों के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को खारिज करे जाने के छह महीनों के अंदर फिर से एग्जाम कराए जाएंगे।
सुरक्षा के लिए उठाए अहम कदम
पिछली बार पेपर लीक होने के इल्ज़ाम लगे थे। लेकिन इस बार सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नज़र रखी गई। सख्त सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 1,174 एग्जाम केंद्रो पर 16,440 कमरों में सीसीटीवी लगाए गए। इसके अलावा किसी भी परीक्षार्थियों को बिना वेरिफिकेशन के एंट्री नही दी गई और परीक्षा के चलते करीब 2,300 से अधिक मजिस्ट्रेट और 1 लाख पुलिस कर्मीयों को तैनात किया गया था।